Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather News : सुबह तेज उमस फिर झमाझम बारिश, IMD का पूर्वानुमान देखें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, बारिश होगी या उमस

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:42 PM (IST)

    Prayagraj Weather News प्रयागराज में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को सोमवार को राहत मिली। सुबह आसमान में बादल छाए रहे फिर दोपहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश दिन भर जारी रही जिससे मौसम सुहावना हो गया। इस बारिश से लोगों को उमस से काफी राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

    Hero Image
    Prayagraj Weather News प्रयागराज में सोमवार को झमाझम बारिश ने उमस से राहत दी। जागरण

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather News पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने जनपद के लोगों को परेशान कर रखा था। सोमवार सुबह भी तेज उमस थी। धूप तो नहीं निकली थी, आसमान में हल्के बादल छाए थे। इसके बाद अचानक मौसम बदला और 12 बजे के आसपास बादल घने हो गए और फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही देर में झमाझम बारिश होने लगी। यह क्रम दिन भर चलता रहा। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और उमस की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। हालांकि अचानक बारिश स्कूली बच्चों को परेशानी भी हुई। उन्हें भीगकर घर जाना पड़ा। वहीं राहगीर भी भीग गए। 

    यह भी पढ़ें- आखिर कब तैयार होगी बाढ़ से नुकसान की सर्वे रिपोर्ट, मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं प्रयागराज के पीड़ित लोग

    Prayagraj Weather News इस बार बादर प्रयागराज में जमकर बरसे। जुलाई और अगस्त में जमकर बारिश हुई थी। शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब बरसात न हुई हो। इसके बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। आसमान से बादल गायब हो गए और सूर्य की तल्ख किरणें परेशान करती रहीं।

    सोमवार से पूर्व सितंबर में एक भी दिन बारिश जमकर नहीं हुई थी। तेज उमस ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था। लगने लगा था कि अब बारिश नहीं होगी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे थे लेकिन बारिश नहीं हाे रही थी।

    यह भी पढ़ें- RTOU Convocation : राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह, 15 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 12 छात्रों के नाम रहेगा

    Prayagraj Weather News सोमवार सुबह भी बादल थे लेकिन तेज उमस ने परेशान कर रखा था। शरीर से पसीना निकलना नहीं रुक रहा था। दोपहर में बादल घने हुए और झमाझम बारिश हुई। बारिश न केवल प्रयागराज में बल्कि प्रतापगढ़ के भी कुछ हिस्सों में हुई। 

    आज सोमवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। आइएमडी का पूर्वानुमान भी जान लें। 18 सितंबर तक प्रयागराज के आसमान पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की तो कभी तेज बारिश की उम्मीद है।  यानी अगले कुछ दिनों तक मौसम खुशनुमा होगा और उमस से लोगों को राहत मिलने की संभावना है।