Prayagraj Triple Murder : जमीन के लिए पिता, बहन और भांजी को मार डाला, कुल्हाड़ी से किया तीनों पर वार, पिता का गला भी दबाया
Prayagraj Triple Murder प्रयागराज में जमीन के विवाद में एक युवक ने अपने पिता, बहन और भांजी की हत्या कर दी और शवों को कुएं में छिपा दिया। उसने अपने छोट ...और पढ़ें

प्रयागराज के मऊआइमा में जमीन के लिए परिवार के तीन सदस्यों का खून करने के आरोपित की गिरफ्तारी के बाद शवों को तलाश करती पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Triple Murder गंगापार के मऊआइमा थानांतर्गत बिसानी उर्फ शिकोहाबाद मजरा लोकापुर गांव में जमीन के विवाद में एक युवक ने अपने पिता, बहन और भांजी को मौत के घाट उतार दिया। कुल्हाड़ी से तीनों के सिर, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में प्रहार किया। पिता का गला भी दबाया। देर रात तीनों के शव को चादर व कंबल में लपेटकर घर से करीब आठ सौ मीटर दूर बाग स्थित कुएं में फेंक दिया।
Prayagraj Triple Murder इस सनसनीखेज घटना का पता तब चला, जब आरोपित को छोटे भाई को गोली मारने के मामले में मऊआइमा पुलिस व एसओजी ने सोमवार शाम उसे गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, हत्या की कोशिश में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद किया। फायरकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को कुएं से बाहर निकाला। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

Prayagraj Triple Murder मऊआइमा थानांतर्गत बिसानी उर्फ शिकोहाबाद मजरा लोकापुर गांव निवासी राम सिंह पटेल के दो पुत्र व तीन पुत्रियाें में सबसे छोटी 22 वर्षीय पुत्री साधना की शादी नहीं हुई थी। करीब डेढ़ वर्ष पहले राम सिंह ने अपने छोटे पुत्र मुकुंद लाल को चार बीघा से अधिक जमीन का दान पत्र बैनामा कर दिया था। इसे लेकर बड़ा पुत्र मुकेश आक्रोशित हो गया था। कई बार वह इसे लेकर विवाद भी कर चुका था। वह मुकुंद लाल से जमीन बांटने की बात कहता था।
Prayagraj Triple Murder शनिवार दोपहर मुकुंद लाल गांव स्थित किराने की दुकान पर बाइक लेकर कुछ सामान खरीदने गया था। वहां से वापस घर लौटते समय रास्ते में मुकेश ने उसे गोली मार दी थी। संयोग ही था कि गोली उसे नहीं लगी। गर्दन के बगल से निकल गई, लेकिन कुछ छर्रें जरूर मुकुंद को लग गए थे।
मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। उसी दिन शाम को मुकुंद लाल ने फिर मऊआइमा थाने पहुंचा। पुलिस को बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को वह करनाईपुर में था। वहां वह शटरिंग का काम कर रहा है। शनिवार सुबह जब अपने घर पहुंचा तो दरवाजे पर ताला लगा था। इसके बाद उसके साथ घटना हो गई। उसके 60 वर्षीय पिता राम सिंह, बहन साधना व 14 वर्षीया भांजी आस्था का पता नहीं है।
इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची। दरवाजे पर लगे ताले तो तोड़कर भीतर दाखिल हुई ताे साधना का खून से सना शाल पड़ा था। आसपास के लोगों से पूछा तो बताया गया कि शुक्रवार रात मुकेश अपने पिता व बहन से झगड़ा कर रहा था। चीख पुकार की आवाज आ रही थी। कुछ देर बाद सन्नाटा हो गया था। सुबह जब वह सो कर उठे तो राम सिंह के घर के दरवाजे पर ताला लगा था। मुकुंद लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए तीनों के साथ अनहोनी की आशंका जताई, जिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पुलिस तीनों का पता लगाने के साथ ही मुकेश की गिरफ्तारी में जुटी थी। सोमवार शाम उसे गिरफ्तार किया गया। पिता, बहन व भांजी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह दस बिस्वा जमीन मांग रहा था, लेकिन उसे जमीन नहीं दी जा रही थी। शुक्रवार रात इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। पिता का गला दबाया तो बहन व भांजी भिड़ गईं, जिससे कमरे में रखी कुल्हाड़ी से तीनों पर ताबड़तोड़ वार किया।
मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इसके बाद देर रात करीब दो बजे तीनों की लाश को चादर व कंबल में लपेटकर बारी-बारी से घर से लगभग आठ सौ मीटर दूर बाग स्थित कुएं में फेंक दिया। घर में ताला लगाकर गांव से बाहर चला गया। शनिवार दोपहर उसे पता चला कि छोटा भाई मुकुंद लाल घर आया है। वह घर पहुंचा तो पता चला कि वह किराने की दुकान पर गया है। वह किराने की दुकान की ओर बढ़ा कि रास्ते में मुकुंद लाल दिखाई पड़ गया और फिर उसने गोली मारकर उसकी हत्या की कोशिश की थी।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि जमीन के विवाद में मुकेश ने अपने पिता, बहन और भांजी की हत्या की। तीनों शवों को कुएं में फेंक दिया था। तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है। आरोपित को भी गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है। छोटे भाई की गोली मारकर हत्या की कोशिश भी उसने की थी। इस घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।