Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, सगे भाइयों के पैर में लगी गोली, उतरांव थाने में दर्ज हैं इन पर कई मुकदमे

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 01:39 PM (IST)

    प्रयागराज में उतरांव पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। इसमें सगे भाई मो. अलीम और नसीम घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई तो दोनों भाइयों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    प्रयागराज में उतरांव पुलिस से पशु तस्कर दो भाइयों से मुठभेड़ हुई, दोनों गोली लगने से घायल हो गए। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगापार के उतरांव इलाके में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। घेराबंदी करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों भाई गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके उनका इलाज कराया। दोनों भाइयों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनायतपट्टी गांव के पास नहर के किनारे सोमवार सुबह उतरांव पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इसमें सगे भाइयों के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों जख्मी हो गए। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। घायल पशु तस्करों को अस्पताल भेजा गया है। दोनों के खिलाफ उतरांव थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ट्रक चालक पर FIR, आई लव मोहम्मद पर कार्रवाई से नाराज था, Video प्रसारित, 3 हिरासत में

    पुलिस के अनुसार उतरांव गांव के रहने वाले मो. अलीम और नसीम पशु तस्कर हैं। पुलिस को दोनों की काफी समय से तलाश थी। सोमवार सुबह उतरांव पुलिस को पता चला कि दोनों भाई मवेशियों को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं।

    खबर पाकर पुलिस दोनों के घर पहुंची तो वह नहीं मिले। वापस लौटते समय इनायत पट्टी गांव के पास नहर के बगल झाड़ी में छिपे पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अली व नसीम के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गए। जबकि उनके अन्य साथी फायरिंग करते हुए भाग निकले।

    यह भी पढ़ें- उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व उपसचिव, 3 DIOS समेत 48 पर मुकदमा, 3 जिलों के एडेड कालेजों में फर्जी नियुक्ति मामला

    इस संबंध में उतरांव के थाना प्रभारी प्रीतम कुमार तिवारी ने बताया कि अलीम और नसीम पशु तस्कर हैं। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उनके साथियों का नाम पता चला है, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।