ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाह फैलाने में पांच लोग गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान, प्रयागराज पुलिस ने कसा शिकंजा
प्रयागराज में पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सरायइनायत और शंकरगढ़ पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया जिन पर शांतिभंग करने और झूठी सूचना देने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने एक राहगीर को चोर समझकर पीटा जबकि दो युवकों ने ड्रोन उड़ाने की झूठी खबर दी थी।

हनुमानगंज/शंकरगढ़ (प्रयागराज)। ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अब कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को सरायइनायत और शंकरगढ़ पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग में चालान किया।
रविवार रात करीब 12 बजे हंडिया दुमदुमा गांव निवासी ऋषि निषाद शहर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ता समझ नहीं पाया और सैदाबाद के बजाय हबूसामोड़ पर ही वाहन से उतर गया। सड़क के किनारे बने डिवाइडर से पैदल जा रहा था, तभी उसे चोर समझकर कुछ लाेग मारने -पीटने लगे।
उसने अपना नाम बताया फिर भी लोग नहीं मानें। खबर पाकर हल्का दारोगा शुभम शर्मा मौके पर पहुंचे और फिर दोनों पक्षों को थाने ले आए। इसके बाद सोमवार को बहादुरपुर निवासी अनुभव प्रताप सिंह, संजय सिंह व ऋषि निषाद का शांतिभंग में चालान किया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में काली स्वांग के बीच फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, फरार चाचा की तलाश में पुलिस दबिश, चलाई थी कई राउंड गोली
इसी तरह शंकरगढ़ पुलिस ने भी करियाकला गांव निवासी आदित्य कुमार व शिवराजपुर के सुनील कुमार को गिरफ्तार करते हुए चालान किया। बताया गया है कि दोनों युवकों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में ड्रोन उड़ाया जा रहा है। जांच करने पर सूचना झूठी पाई गई। तब आदित्य व सुनील को पकड़कर थाने लाया गया और फिर कार्रवाई की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।