Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज पुलिस पर भाजपा नेता को पीटने का आरोप, पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को दिया प्रार्थना पत्र; थाने में जमा हुए कार्यकर्ता

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 10:59 PM (IST)

    भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी ने झूंसी थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों पर जातिसूचक अपशब्द कहने और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी लेकिन झूंसी पुलिस ने आरोपों को गलत बताया है। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मनोज पासी ने खुद अपना सिर थाने की दीवार पर मारा जिससे उन्हें चोट लगी।

    Hero Image
    पिटाई से घायल भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी। सौजन्य: संगठन

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष एवं प्रापर्टी डीलर मनोज पासी ने झूंसी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर जातिसूचक अपशब्द कहने और मारपीट का आरोप लगाया है। मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया है। वहीं, झूंसी पुलिस ने आरोपों को गलत बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    मनोज पासी का कहना है कि छोटे भाई रोशन लाल गंगादीप कॉलोनी में रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर रविवार को बाउंड्री बनवा रहे थे। उसी जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए रहिमापुर निवासी रामा ने पुलिस को तहरीर देकर काम रुकवा दिया। 

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: तेरे नयनों की ज्योति से मेरे अंधेरे पथ पर उजास, महाकुंभ में नहाने और कमाने आए दंपती की कहानी

    इस प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने एक पुलिसकर्मी के मोबाइल पर मुझे अपशब्द कहा। मामले को लेकर वह बुधवार दोपहर थाने पहुंचे और एसओ के व्यवहार से क्षुब्ध होकर जमीन पर बैठ गए। थानाध्यक्ष कुछ दरोगाओं के साथ पहुंचे और जमीन से उठाने लगे।

    पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया

    मनोज पासी का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक जब वह नहीं हटेंगे, जिस पर थानाध्यक्ष ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की। उनकी पत्नी सन्नो ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का केस दर्ज कराने के लिए पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया है। 

    उधर, थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अपशब्द कहने व मारपीट का आरोप गलत है। जमीन पर बैठे देख उन्हें कुर्सी पर बैठाने का प्रयास किया गया तो वह जमीन पर लोटने लगे। यह देखकर उनको उठाने की कोशिश की गई। थाने की दीवार पर खुद अपना सिर भिड़ा दिया।

    भाजपाइयों ने की निंदा, कार्रवाई की मांग

    भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी के साथ हुई घटना को लेकर भाजपा महामंत्री रमेश पासी एवं अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर झूंसी थाने पहुंचे। 

    मनोज पासी से बातचीत करते हुए घटना की निंदा की। भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही निलंबित किए जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।

    यह भी पढ़ें: IIT Baba: 'पैसे की कोई कमी नहीं...', क्यों संन्यासी बन गए एयरोस्पेस इंजीनियर अभय? परिवार ने कहा था- यह पागल हो गया

    यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या के लिए युद्ध स्तर पर करें तैयारी- CM योगी; हर सेक्टर में 24 घंटे बिजली-पानी जारी रखने के दिए निर्देश