Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी अमावस्या के लिए युद्ध स्तर पर करें तैयारी- CM योगी; हर सेक्टर में 24 घंटे बिजली-पानी जारी रखने के दिए निर्देश

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 07:08 PM (IST)

    (Mauni Amavasya) मौनी अमावस्या पर इस बार संगम (Sangam) में 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे (Indian Railways) के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत है।

    Hero Image
    सीएम योगी ने मौनी अमावस्या को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) का स्नान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान (Sangam Snan) की संभावना जताई है। इसे देखते हुए सीएम ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) और मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

    मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना

    आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशन ट्रेनों (Maha Kumbh Special Train) का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए।

    सीएम ने ट्रेनों के नियमित संचालन पर दिया जोर

    उन्होंने कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई। साथ ही बसों, शटल बसों (Shuttle Bus) और इलेक्ट्रिक बसों (Maha Kumbh Bus) का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया।

    उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों की बेरिकेडिंग हो और सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

    इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने लगाई डुबकी, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी

    मौनी अमावस्या पर आ सकते हैं सबसे ज्यादा श्रद्धालु

    बता दें कि इस स्नान पर्व पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए 27 जनवरी से ही वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसी तारीख से रूट डायवर्जन (Maha Kumbh Route Diversion) भी लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला व मेला पुलिस-प्रशासन की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अगले हफ्ते में होगी।

    दो दिनों से 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

    बता दें कि प्रयागराज में पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। पहले 2 दिनों में 6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

    comedy show banner
    comedy show banner