Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rail Neer Price: 'रेल नीर' हुआ सस्ता, ट्रेन में अब इतने रुपये में मिलेगा 1 लीटर पानी, कब से लागू होगा नया नियम?

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:42 PM (IST)

    रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब स्टेशन और ट्रेनों में पानी की बोतलें सस्ती हो गई हैं। एक लीटर की बोतल अब 14 रुपये में और आधा लीटर की बोतल 9 रुपये में मिलेगी। यह नियम 22 सितंबर 2025 से लागू होगा और सभी ब्रांडेड पानी पर लागू होगा जिसमें रेल नीर भी शामिल है। इस फैसले से यात्रियों को किफायती दरों पर पानी मिलेगा।

    Hero Image
    रेलवे ने रेल यात्रियों को राहत दी है। बोतलबंद पानी की कीमतें कम कर दी है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यात्रियों के लिए खुशखबरी है, अब ट्रेन और स्टेशन पर उन्हें एक लीटर पानी 15 नहीं बल्कि 14 रुपये में ही मिल जाएगा। जबकि आधार लीटर पानी की बोतल नौ रुपये में दी जाएगी। रेल नीर समेत स्टेशन परिसर व ट्रेन में बिकने वाले सभी तरह के ब्रांड पर यह आदेश 22 सितंबर से लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने इसके लिए 20 सितंबर को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कैटरिंग रंगराजन अनंतरतनाम की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि अब एक लीटर की पानी की बोतल का अधिकतम खुदरा मूल्य 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये कर दिया गया है, जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के PCB छात्रावास में नवप्रवेशी छात्रों से रैगिंग, छापेमारी से राजफाश, कई छात्र पकड़ाए, रैगिंग का तरीका अलग

    ये नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। यह निर्णय वित्त निदेशालय की सहमति से लिया गया है। इस कदम का उद्देश्य यात्रियों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करना है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किफायती दरों पर साफ पेयजल उपलब्ध हो सके।

    'रेल नीर' भारतीय रेलवे की अपनी ब्रांड है, जिसे आइआरसीटीसी द्वारा उत्पादित और वितरित किया जाता है। कीमतों में यह कमी न केवल 'रेल नीर' पर लागू होगी, बल्कि उन सभी पैकेज्ड पेयजल ब्रांडों पर भी लागू होगी, जिन्हें रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बेचा जाता है। इससे प्रयागराज जैसे बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा। प्रयागराज में रोज़ाना औसतन लगभग 30,000 से 40,000 लीटर पैकेज्ड पेयजल का उपयोग होता है, जिसमें रेल नीर की एक बड़ी हिस्सेदारी है।

    यह भी पढ़ें- Digital Crop Survey : प्रयागराज कृषि विभाग युवाओं की करेगा भर्ती, बनाए जाएंगे सर्वेयर, इन शर्ताें को पूरा करना होगा

    सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कीमतों में कमी से यात्रियों को प्रति बोतल एक रुपये की बचत होगी, जो कुल मिलाकर एक महत्वपूर्ण राहत साबित होगी।