Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Crop Survey : प्रयागराज कृषि विभाग युवाओं की करेगा भर्ती, बनाए जाएंगे सर्वेयर, इन शर्ताें को पूरा करना होगा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    प्रयागराज में कृषि विभाग ने डिजिटल क्राप सर्वे शुरू किया है। सर्वेयर की अनदेखी से 13 लाख गाटों में से एक महीने बाद भी केवल 20% ही सर्वे हो सका है। विभाग अब युवाओं को सर्वेयर बनाकर उन्हें प्रति गाटा प्रोत्साहन राशि देगा। कृषि स्नातक युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। बेहतर कार्य करने वालों को इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

    Hero Image
    प्रयागराज में कृषि विभाग ने डिजिटल क्राप सर्वे शुरू किया है। गाटों का ब्योरा फीड होना है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कृषि विभाग की ओर से डिजिटल क्राप सर्वे शुरू किए हुए लगभग एक महीना बीत चुका है। हालांकि अब तक महज 20 प्रतिशत गाटों का ही सर्वे हो पाया है, जबकि सितंबर में ही इसे पूरा करना है। इसकी मुख्य वजह सर्वेयर की अनदेखी बताई जाती है। समय पर सर्वे पूरा कराने के लिए अब विभाग युवाओं को जोड़ने जा रहा है। इसमें उन्हें गाटों के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पर है सर्वे की जिम्मेदारी

    गंगापार व यमुनापार क्षेत्र में 13 लाख गाटों का डिजिटल क्राप सर्वे होना है। 16 अगस्त को इसकी शुरुआत हुई थी। इस सर्वे में संबंधित गाटे में बोई फसल व किसान का पूरा ब्योरा तस्वीर के साथ आनलाइन अपलोड किया जाना है। अभी तक इस सर्वे की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, युवा मंगलदल सदस्यों के अलावा ब्लाकों में तैनात विभागीय कर्मचारियों को सौंपी गई थी। पंचायत सहायकों व रोजगार सेवकों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।

    युवाओं को बनाया जाएगा सर्वेयर

    कुछ कर्मचारी ही इसमें काम कर रहे हैं। मंगलदल के जिन युवाओं की सूची विभाग को मिली थी, उनमें ज्यादातर के मोबाइल बंद थे। इस नाते उनसे संपर्क नहीं हो सका। 500 सर्वेयर की जरूरत थी, जबकि 220 सर्वेयर ही काम कर रहे हैं। नतीजा, एक महीने में महज 20 प्रतिशत गाटों का ही सर्वे हो सका है। इसे देखते हुए अब विभाग युवाओं को सर्वेयर बनाने जा रहा है।

    इन शर्तों को पूरा करने वाले युवाओं की जरूरत

    उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डिजिटल क्राप सर्वे के लिए ऐसे युवाओं को रखा जाएगा, जिनके पास एंड्रायड मोबाइल हो। उन्हें फसलों की कुछ जानकारी हो। कृषि एवं संबंधित संकाय से ग्रेजुएट युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी।

    सर्वे के आधार पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

    एक सर्वेयर अधिकतम तीन हजार गाटों का सर्वे करेगा। प्रति गाटा पांच रुपये दिए जाएंगे। किसी गाटे में एक से अधिक फसल है तो अधिकतम 10 रुपये दिया जाएगा। मोबाइल के रिचार्ज के लिए 350 रुपये मिलेगा।बेहतर कार्य करने वाले को 150 रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

    यहां करें आवेदन

    डीडी ने बताया कि साल में तीन बार फसलों का सर्वे होना है। इसलिए, तीनों बार की फसल में इन युवाओं को रोजगार मिलेगा। सर्वेयर बनने के लिए युवा मुंडेरा स्थित डीडी कार्यालय या अपने क्षेत्र के राजकीय बीज भंडार में आवेदन कर सकते हैं। इसमें उन्हें आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा एक फोटो देना होगा।