प्रयागराज-मीरजापुर राेड पर नैनी सेंट्रल जेल से एडीए मोड तक 5 किमी का बनेगा एलिवेटेड पुल, NH का प्रोजेक्ट
प्रयागराज से मीरजापुर के बीच यात्रा को सुगम बनाने के लिए मीरजापुर रोड को फोर लेन किया जाएगा। नैनी जेल के सामने पांच किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल बनेगा। इस परियोजना के लिए लगभग चार हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। वर्तमान में 22 किलोमीटर सड़क फोर लेन है और 58 किलोमीटर का चौड़ीकरण किया जाएगा। प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज से मीरजापुर की राह आने वाले दिनों में और सुगम होगी। वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे। जगह-जगह लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए मीरजापुर रोड को फोर लेन किया जाएगा।
लगभग 90 किलोमीटर की दूरी में पांच किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड पुल नैनी जेल के सामने से बनाया जाएगा। इसके अलग-अलग स्थानों पर फ्लाई ओवर और आरओबी का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय मार्ग खंड की ओर से प्रयागराज मीरजापुर रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को भेज दिया गया है। मंत्रालय भेजे गए प्रस्ताव में प्रयागराज मीरजापुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लगभग चार हजार करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आदेश सुरक्षित, कानपुर के पूर्व सपा विधायक पर गैंग्सटर का मामला
एनएच की ओर से प्रयागराज मीरजापुर मार्ग पर शहर का पहला और एलिवेटेड पुल का निर्माण किया जाएगा। नैनी सेंट्रल जेल के पास से एडीए मोड तक पुल बनेगा जिसकी लंबाई लगभग पांच किलोमीटर रहेगी। इसके अलावा 500 से 700 मीटर के लगभग पांच फ्लाइओवर और आरओबी का भी निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : बड़े हनुमान जी के आठ दिन जलशयन के बाद खुला कपाट, गंगा नदी के बाढ़ का पानी मंदिर में पहुंचा था
प्रयागराज से मीरजापुर की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है। वर्तमान में लगभग 22 किलोमीटर तक सड़क फोर लेन है। लगभग 58 किलोमीटर तक मीरजापुर रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष मेें प्रस्ताव एनएच की ओर से भेजा गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत मिल सकती है।
लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड-1 के अधिशासी अभियंता रवींद्र पाल सिंह का कहना है कि प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंत्रालय में भेजा गया है। अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा। लगभग पांच किलोमीटर नैनी सेंट्रल जेल के पास से एलिवेटेड पुल का निर्माण प्रस्तावित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।