Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मृत' वृद्ध हाजिर हुआ तो अवाक रह गए प्रयागराज के डीएम, फिर ऐसा सबक सिखाया जो ग्राम पंचायत अधिकारी को ताउम्र नहीं भूलेगा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:44 PM (IST)

    प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लाक स्थित पाली करनपुर गांव के 72 वर्षीय सुकरू को ग्राम पंचायत अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया था। इससे उनकी वृद्धा पेंशन रुक गई। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। डीएम के हस्तक्षेप पर ग्राम पंचायत अधिकारी रंजना यादव को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने सुकरू की पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    यही हैं 72 वर्षीय सुकरू, जिन्हें मृत दर्शाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को डीएम ने निलंबित कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जन सुनवाई चल रही थी, डीएम यानी जिलाधिकारी जन शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच वहां खलबली तब मच गई जब 'मृत' वृद्ध वहां पहुंच गया। दरअसर वह जिंदा ही था, लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस पर डीएम ने मातहतों को तत्काल जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। यह वाकया सोमवार का है। हालांकि कार्रवाई मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबन की हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरपुर ब्लाक के पाली करनपुर गांव के हैं 72 वर्षीय सुकरू

    गांवों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों की मनमानी नहीं थम रही है। बहादुरपुर ब्लाक के पाली करनपुर गांव के 72 वर्षीय सुकरू को वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी रंजना यादव ने मृत घोषित कर दिया था। इससे उनकी वृद्धा पेंशन रुक गई।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में त्रिवेणी की पवित्र जलधारा में फलफूल रहा डाल्फिन का कुनबा, 4 वर्ष पूर्व 20 थीं अब हुईं 32

    ब्लाक से लेकर विकास भवन तक लगाई गुहार नहीं सुनी गई 

    सुकरू ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी और ब्लाक से लेकर विकास भवन तक के अधिकारियों से की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को वह डीएम मनीष कुमार वर्मा से जनसुनवाई में शिकायत किए। डीएम ने तत्काल डीडीओ जीपी कुशवाहा से सत्यापन कराया।

    डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबन का दिया निर्देश

    सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी को दिए। डीपीआरओ ने तत्काल ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आदेश सुरक्षित, कानपुर के पूर्व सपा विधायक पर गैंग्सटर का मामला

    निलंबन की होगी कार्रवाई, वृद्ध के खाते में रुकी पेंशन आई

    इसके साथ ही डीएम ने एडीपीआरओ को जांच सौंपी है। जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को बर्खास्त किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर ज़िला समाज कल्याण अधिकारी को सुकरू की रुकी हुई पूरी पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए। गुरुवार तक सुकरू के खाते में पेंशन आ जाएगी।

    एडीओ समाज कल्याण को प्रतिकूल प्रविष्टि

    एडीओ समाज कल्याण को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है और विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामले में एडीओ समाज कल्याण अधिकारी की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीएम के निर्देश पर ज़िला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर को सुकुरू की रुकी हुई पूरी पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए। जल्द ही सुकुरू के खाते में पेंशन आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद का करीबी बताकर दो युवकों को मार-पीटकर किया अधमरा, नकदी व चेन भी छीनी, केस दर्ज

    प्रधान के कहने पर जीवित को दिखाया मृत

    इस मामले में जांच के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी ने डीडीओ को बताया कि उन्होंने प्रधान संतोष कुमार के कहने पर जीवित होते हुए भी सुकुरू को मृत दिखाया। मामले में प्रधान की भूमिका की भी जांच हो रही है, जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    मकान तक बेचना पड़ गया सुकुरू को

    लगभग ढाई वर्षों से सुकुरू की पेंशन रुक जाने से उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें मकान तक बेचना पड़ गया। बताते हैंं कि लगभग 10 लाख रुपये कीमत के घर को मजबूरी में वह मात्र चार लाख रुपये में ही बेच दिए। उन्हें एक बेटा रामसजीवन है, जो बीमार रहता है। बेटी की शादी हो गई है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज-मीरजापुर राेड पर नैनी सेंट्रल जेल से एडीए मोड तक 5 किमी का बनेगा एलिवेटेड पुल, NH का प्रोजेक्ट

    कलेक्टर साहब, हम मरा नाही हई...पेंशिन देवाई द...

    कलेक्टर साहब, हम मरा नाही हई...पेंशिन (पेंशन) देवाई द...। बहुत परेशानी में हई। गरीब के बचाई ल, साहब...। सब लोग हमका जिंदै मारि डालेन ह...। सुुकुरू ने इसी तरह से डीएम से बात की थी। जब हाथ जोड़े तो डीएम ने उनका हाथ थाम लिया। बोले, आपको अवश्य पेंशन मिलेगी।

    मृत दर्शाए गए सभी पेंशनर्स का होगा सत्यापन

    सीडीओ हर्षिका सिंह ने जनपद के सभी ब्लाकों में मृत दर्शए गए सभी पेंशनर्स का सत्यापन कराने का निर्देश दिए हैं। उहोंने डीडीओ को बीडीओ व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर एक हफ्ते में सत्यापन रिपोर्ट देने को कहा है। आशंका है कि इस तरह से अन्य प्रकरण भी हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मृत' वृद्ध हाजिर हुआ तो अवाक रह गए प्रयागराज के डीएम, फिर ऐसा सबक सिखाया जो ग्राम पंचायत अधिकारी को ताउम्र नहीं भूलेगा