Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: चार कॉरिडोर समेत 600 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी

    PM Modi to Inaugurate प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की लगभग छह सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से किला स्थित अक्षयवट समुद्रकूप कारिडोर हनुमान मंदिर कॉरिडोर श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर तथा भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर शामिल है। इन परियोजनाओं के लोकार्पण से प्रयागराज के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

    By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 11 Dec 2024 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    PM मोदी सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।- जागरण

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पावन संगम पर आयोजित जनसभा में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की लगभग छह सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से किला स्थित अक्षयवट समुद्रकूप कारिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर तथा भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षयवट और हनुमान मंदिर में वह दर्शन-पूजन भी करेंगे, जबकि श्रृंगवेरपुर धाम व भरद्वाज आश्रम कारिडोर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। श्रृंगवेरपुर में एलईडी स्क्रीन पर इसका सीधा प्रसारण होगा, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। इन परियोजनाओं की शिलापट बनवा ली गई हैं, जिन्हें बुधवार को मंगाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे।

    लोकार्पण की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं

    इसे भी पढ़ें-अखाड़ों की संवैधानिक पीठ 'चेहरा-मोहरा' का आदेश सर्वोपरि, दोषी संत को मिलती है सजा

    श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क। जागरण


    महाकुंभ के दृष्टिगत विभागवार कुल परियोजनाएं

    शहर व आसपास की प्रमुख सड़क परियोजनाएं

    • नैनी स्टेशन से मीरजापुर रोड तक सड़क
    • पीडीए कालोनी नैनी से अरैल घाट तक मार्ग
    • झूंसी बस स्टैंड तिराहा से गंगा नदी तट तक मार्ग
    • एसआरएन हास्पिटल से एमजी मार्ग तक सड़क
    • मीरजापुर मार्ग से छिंवकी रेलवे स्टेशन होकर सीओडी रेलवे क्रासिंग तक
    • पीडीए मोड़ नैनी से पीडीए कालोनी तक मार्ग
    • शांतिपुरम में सेक्टर ए होते हुए बेला कछार तक सड़क
    • झूंसी में लोटस अस्पताल से कटका रोड तक सड़क
    • पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहे तक सड़क
    • पुराने यमुना पुल के नीचे की सड़क
    • अमिताभ बच्चन पुलिया के पास गंगेश्वर महादेव मंदिर के दोनों ओर नदी तक सड़क
    • अन्नपूर्णा फेमिली मार्ट से शुक्ला मार्केट तक सड़क
    • छिंवकी रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो से सीओडी क्रासिंग तक मार्ग
    • कटका तिराहा नरेश गार्डेन से झूंसी बस स्टैंड तिराहा तक
    • लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन तक मार्ग
    • फाफामऊ में बसना नाले से बेला कछार पार्किंग तक सड़क
    • लखनऊ मार्ग से फाफामऊ साइड में एसटीपी मार्ग से बेला कछार
    • आजाद पार्क गेट छह से संगम पेट्रोल पंप क्रासिंग होते हुए सोहबतिया बाग तक
    • खरकौनी चौराहा से अरैल रोड तक मार्ग
    • झूंसी स्थित जीटी रोड से छतनाग घाट तक आरसीसी मार्ग
    • नैनी रेलवे स्टेशन से एफसीआइ रोड होते हुए अरैल घाट तक सड़क
    • सब्जी मंडी गोविंदपुर तिराहे से कोटेश्वर महादेव मंदिर शिवकुटी तक सड़क
    • कोठापार्चा चौराहे से कीडगंज थाना होते हुए नए यमुना पुल तक सड़क
    • बहादुरगंज में मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर व उसके पास सौंदर्यीकरण

    निर्माणाधीन बंधवा स्थित लेटे हनुमानजी कॉरीडाेर। जागरण


    एयरपोर्ट की परियोजनाएं

    • 175 करोड़ की लागत से प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तारीकरण हुआ है व नई बिल्डिंग बनाई गई है। इससे यहां अब एक साथ 15 विमान खड़े हो सकते हैं। जबकि यात्री क्षमता भी तीन गुना बढ़ गई है।

    इसे भी पढ़ें-बिना फार्म भरे और परीक्षा पास किए माडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली में बन गए 'फिटर', फर्जीवाड़ा से मचा हड़कंप

    रेलवे की परियोजनाएं

    • दारागंज से झूंसी के बीच गंगा पर 1934 मीटर लंबा नया रेल पुल बनकर तैयार हो गया है। इस पर 496.62 करोड़ की लागत आई है। इस पुल पर दो लाइनें है। यहां एक साथ दो ट्रेनों का आवागमन हो सकेगा।
    • प्रयागराज से वाराणसी तक दोहरी रेल लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। 120 किमी लंबी इस लाइन पर लगभग 1600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे प्रयागराज-वाराणसी के बीच ट्रेनों की संख्या और गति बढ़ जाएगी।