Operation Octopus: ऑपरेशन ऑक्टोपस ने शिकंजा कसना किया शुरू, पूर्व विधायक परवेज टंकी से लंबी पूछताछ
ऑपरेशन ऑक्टोपस ने अपना शिकंजा और कसना शुरू कर दिया है। माफिया अतीक अशरफ गैंग के मेंबर फाईनेंसर से पूछताछ में अहम जानकारियां मिल रही हैं। आम जनता पर किए गए जुल्म का पता चलने पर सालों बाद कार्रवाई हो रही है। शुक्रवार को पुलिस की ऑक्टोपस स्पेशल टीम ने सपा के पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद उर्फ टंकी से लंबी पूछताछ की।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ऑपरेशन ऑक्टोपस ने अपना शिकंजा और कसना शुरू कर दिया है। माफिया अतीक, अशरफ गैंग के मेंबर, फाईनेंसर से पूछताछ में अहम जानकारियां मिल रही हैं। आम जनता पर किए गए जुल्म का पता चलने पर सालों बाद कार्रवाई हो रही है। शुक्रवार को पुलिस की ऑक्टोपस स्पेशल टीम ने सपा के पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद उर्फ टंकी से लंबी पूछताछ की।
परवेज टंकी का नाम अतीक गैंग की सूची में दर्ज रहा है। परवेज टंकी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अतीक के साथ गैंगस्टर भी लगा था। सालों तक अतीक और अतीक गैंग के मेंबरों संग प्रापर्टी, प्लाटिंग समेत अन्य धंधे किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।