अगर जिंदा रहना है तो एक करोड़ रुपये देने पड़ेंगे- असलम मंत्री की गिरफ्तारी में खुलासा; अतीक अहमद से सीधा कनेक्शन
एक करोड़ की रंगदारी मांगने हमला करने और धमकी देने के मुकदमे में सात माह से वांछित माफिया अतीक अहमद के चचेरे भाई मोहम्मद असलम उर्फ मंत्री को बुधवार को गिरफ्तार गया। असलम को धूमनगंज पुलिस ने एसडीएम चौराहे से पकड़ा। वह उत्तर मध्य रेलवे में फिटर के पद पर कार्यरत है। रेलवे की ओर से भी उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक करोड़ की रंगदारी मांगने, हमला करने और धमकी देने के मुकदमे में सात माह से वांछित माफिया अतीक अहमद के चचेरे भाई मोहम्मद असलम उर्फ मंत्री को बुधवार को गिरफ्तार गया।
असलम को धूमनगंज पुलिस ने एसडीएम चौराहे से पकड़ा। वह उत्तर मध्य रेलवे में फिटर के पद पर कार्यरत है। रेलवे की ओर से भी उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
कसारी-मसारी निवासी असलम पर दस हजार रुपये का इनाम है। पूछताछ के दौरान उसने शहर के अलग अलग हिस्से में अतीक की करोड़ों की बेनामी संपत्तियों के राज खोले हैं।
फोन लगाकर कहा- अतीक से बात करो
जाफरी कालोनी निवासी साबिर हुसैन ने अप्रैल में धूमनगंज थाने में माफिया अतीक, उसके बेटे अली, चचेरे भाई असलम मंत्री, गुर्गा असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद और माऊद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
वर्ष 2019 में साबिर अपनी मां के घर कसारी-मसारी गया था। वहां कई लोग असलहे से लैस होकर आए और उसे घर के बाहर बुलाया। असलम ने फोन लगाकर कहा कि अतीक से बात करो।
अली व असाद ने कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए धमकाया कि अतीक के मुकदमे में खिलाफत बंद कर दो। अगर जिंदा रहना है तो एक करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। असलम और असाद उसे 15 फरवरी 2023 को जबरन गुजरात ले जाना चाहते थे।
फरारी काट रहा था असलम
मुकदमा दर्ज होने के बाद असलम भाग गया और फरारी काट रहा था। उसके प्रयागराज में होने की जानकारी पर मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि असलम को जेल भेज दिया गया है। इसी मुकदमे में वांछित अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।