Atiq Ahmed News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खंगाली जा रही अतीक अहमद की संपत्ति, योगी सरकार करेगी नीलाम
माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की नामी बेनामी संपत्ति को नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तलाशने का काम किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को पत्र जारी कर संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है। बताया जा रहा है कि जानकारी हासिल करने के बाद इन संपत्तियों को सरकार की ओर से नीलाम किया जाएगा।

कुंदन तिवारी, नोएडा। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की नामी बेनामी संपत्ति को नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तलाशने का काम किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को पत्र जारी कर संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है।
बताया जा रहा है कि जानकारी हासिल करने के बाद इन संपत्तियों को सरकार की ओर से नीलाम किया जाएगा। ऐसे में नोएडा ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद की संपत्तियों को संभालने वाले उनके करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है।
कमिश्नरेट प्रयागराज ने अतीक अहमद, अशरफ उर्फ खालिद अजीम, शाइस्ता परवीन, जैनम फातीमा, अली, उमर, असद, एहजम, आबान के नाम लिखकर भेजा है।
ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ के हत्यारोपितों को चित्रकूट जेल किया गया शिफ्ट, प्रतापगढ़ जेल प्रशासन ने खड़े कर दिए थे हाथ
अतीक और उसके भाई हुई थी हत्या
बता दें कि 15 अप्रैल को माफिया-नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। पत्रकारों की वेश में आए तीन हमलावरों ने अतीक और उसके भाई को बहुत करीब से गोली मारी थी, जब वे मीडियाकर्मियों से बात कर रह थे। अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों के नाम लवलेश, सनी और अरुण हैं। जिन्हें पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।