Magh Mela 2026 : 50 दिनों तक नान स्टाप ट्रेनें प्रयाग जंक्शन, झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर रुकेंगी
Magh Mela 2026 माघ मेला को लेकर रेलवे ने अहम फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 46 नॉन-स्टॉप ट्रेनों को प्रयागराज के जंक्शन, झूंसी और रामबाग स् ...और पढ़ें

Magh Mela 2026 माघ मेला के दौरान नान स्टाप ट्रेनें प्रयागराज के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Magh Mela 2026 माघ मेला में भीड़ अनियंत्रित न हो, आने-जाने में ट्रेनों की कमी न हो, स्टेशन पर भीड़ न्यूनतम जुटे इसके लिए रेलवे पहली बार नान स्टाप ट्रेनों को माघ मेला के दौरान प्रयाग, झूंसी और रामबाग स्टेशन पर ठहराव देने जा रहा है। ये अब तक प्रयागराज जंक्शन में रुका करती थीं। इसके अलावा 20 ट्रेनें छिवकी और सूबेदारगंज से चलाई जाएंगी।
Magh Mela 2026 प्रथम चरण में 27 ट्रेनों की अप और डाउन की समय सारिणी एनआर के लखनऊ मंडल व एनईआर के वाराणसी मंडल ने जारी कर दी है। लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग स्टेशन पर एक जनवरी से 20 फरवरी तक जिन ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा, उनमें इंदौर-वाराणसी सपुरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गंगा कावेरी, गोदान, कामायनी, अंत्योदय, श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मनवर संगम एक्सप्रेस, ओखा-बनारस एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, वंदेभारत आदि शामिल हैं।
Magh Mela 2026 इनका ठहराव अब तक प्रयागराज जंक्शन पर होता था। लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि सभी ट्रेनों को दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। ताकि जिन यात्रियों को मेला क्षेत्र में जाना हो, वे आसानी से वहां पहुंच सकें। वहीं, दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे ने भी रामबाग व झूंसी स्टेशनों पर माघ मेले के दौरान नान स्टाप 13 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव सुनिश्चित किया है और इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है।
Magh Mela 2026 रामबाग और झूंसी में जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है, उनमें बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस, जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस को भी ठहराव दिया गया है। जबकि चौरी-चौरा एक्सप्रेस, बनारस-उधना एक्सप्रेस, बनारस-वेरावल एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, रामबाग से चलने वाली विभूति एक्सप्रेस को झूंसी में भी रोका जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।