Maha Kumbh Special Train: रेलवे ने 20 और मेला स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी की जारी... यहां देखें पूरी लिस्ट
Maha Kumbh 2025 | महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। रेलवे ने 20 और मेला स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। मैसूर से कामाख्या तक और वलसाड़ से राजकोट तक अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर महाकुंभ के दौरान चलेंगी। मैसूर से लेकर कामाख्या तक और वलसाड़ से लेकर राजकोट तक अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Maha Kumbh 2025 | महाकुंभ 2025 के दौरान तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने 20 और मेला विशेष ट्रेनों (Maha Kumbh Mela Special Train) की सूची जारी कर दी है। इन सभी की समय सारिणी भी रेलवे ने साझा की है।
इसमें मैसूर से लेकर कामाख्या तक और वलसाड़ से लेकर राजकोट तक अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं। यह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर महाकुंभ के दौरान चलेंगी। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये विशेष ट्रेनें चलेंगी
- कुंभ विशेष ट्रेन- 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस
- कुंभ विशेष ट्रेन - 05611/05612 कामाख्या-टूंडला-कामाख्या
- कुंभ विशेष - 04153/04154 कानपुर सेन्ट्रल -भागलपुर
- साप्ताहिक कुंभ मेला विशेष - 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस
- कुंभ विशेष ट्रेन - 05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन
- कुंभ विशेष ट्रेन - 08057/08058 टाटानगर -टूंडला -टाटानगर
- कुंभ विशेष ट्रेन - 08067/08068 रांची-टूंडला-रांची
- कुंभ विशेष ट्रेन - 03219/03220 पटना -प्रयागराज-पटना
- कुंभ विशेष ट्रेन - 03689/03690 गया- प्रयागराज-गया
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09031/09032 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09029/09030 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09017/09018 वापी-गया-वापी
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09555/09556 भावनगर टर्मिनल-बनारस -भावनगर टर्मिनल
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09421/09422 साबरमती -बनारस -साबरमती (वाया गांधीनगर)
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09403/09404 अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09537/09538 राजकोट-बनारस -राजकोट
- कुंभ विशेष ट्रेन - 09591/09592 वेरावल-बनारस-वेरावल
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी योगी ने परखी प्रयागराज जंक्शन की तैयारी, कहा- ध्यान रहे कोई कमी न रह जाए
9 जनवरी से चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
वहीं, कानपुर से 32 स्पेशल ट्रेनें महाकुंभ के लिए जाएंगी। नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन कुंभ विशेष गाड़ी 9 जनवरी से 24 फरवरी तक फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी। टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ विशेष गाड़ी 19 जनवरी को टाटा नगर से व 21 जनवरी को टूंडला से फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलाई जाएगी। रांची-टूंडला-रांची कुंभ विशेष भी इन्हीं तारीखों में फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते एक-एक फेरा चलेंगी।
फतेहपुर के रास्ते महाकुंभ को जाएगी ये ट्रेन
अंबेडकर नगर- बलिया- डा. अंबेडकर नगर कुंभ विशेष गाड़ी उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर के रास्ते चार-चार फेरा चलेगी। उधना-गाजीपुर सिटी-उधना भी उरई, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलाई जाएगी। विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री विशेष ट्रेन भी उरई, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।