Maha Kumbh 2025: सीएम योगी योगी ने परखी प्रयागराज जंक्शन की तैयारी, कहा- ध्यान रहे कोई कमी न रह जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने भीड़ प्रबंधन यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक सीधी रोडवेज सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया और वहां के सभी कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बड़ी जिम्मेदारी और सेवा का सबसे बड़ा संगम होने रहा है। स्टेशन पर व्यवस्थाएं तो ठीक हैं लेकिन ध्यान रहे कोई कमी न रह जाए। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी से कही।
वर्ष 2013 के महाकुंभ में हुई दुर्घटना के बाद से पहली बार कोई मुख्यमंत्री रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के एक-एक चरण को बारीकी से समझा।
यात्री स्टेशन में प्रवेश प्रवेश करेंगे, कहां रुकेंगे, प्लेटफार्म पर कैसे जाएंगे, ट्रेनें कैसे मिलेंगी, आपात स्थिति से कैसे निपटेंगे जैसी हर जानकारी को महाप्रबंधक ने साझा किया तो सीएम व्यवस्था की सराहना भी की।
उन्होंने आस-पास के धार्मिक स्थलों यथा काशी, अयोध्या, चत्रिकूट, विंध्याचल समेत आस के जिलों से भी विशेष ट्रेन चलाने के लिए अलग से प्रबंधक करने को कहा तो उन्हें बताया गया कि नजदीकी शहरों को जोड़ने के लिए रिंग रेल महाकुंभ के दौरान चलाई जाएगी। जो प्रयाग को अध्योध्या, काशी, झांसी, बांदा आदि को जोड़ेगी। यानी इन शहरों के बीच ही इस ट्रेन का संचालन होगा।
यह सबका संगम है और सबका महाकुंभ
सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि समन्वय में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और रेलवे अलग नहीं, यह सबका संगम है और सबका महाकुंभ है, सबको मिलकर इसे दिव्य, भव्य, सुरक्षित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से लेकर नजदीकी तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे सबसे सुलभ साधन है। लगभग 10 करोड़ लोग इस बार ट्रेन से महाकुंभ आएंगे।
विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए उचित होगा कि विभिन्न प्रांतीय भाषाओं में रेलवे अनाउंसमेंट किया जाए। रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसें भी उपलब्ध कराई जाएं।
सीएम ने महाकुंभ में पहली बार लागू हुए खास यूटीएस से मोबाइल टिकटिंग सेवा के बारे में भी जानकारी ली। कंट्रोल टावर से उन्होंने लाइव फुटेज को देखा, साथ ही महाकुंभ की चल रही तैयारियों को तीसरी आंख के माध्यम से भी परखा। वहीं, सूबेदारगंज स्टेशन को उन्होंने फ्लाई ओवर से ही देखा और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
क्या रहे प्रवेश निर्देश
- रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र के लिए सीधी रोडवेज सेवा उपलब्ध हो
- रिंग रेल जैसी सुविधाएं अधिक रहें और इन्हें प्रबन्धित किया जाए
- चिकित्सीय सुविधा चौबीस घंटे उपलब्ध रहे, हर समय डाक्टर भी मौजूद रहें।
- स्टेशन पर एंबुलेंस की तैनाती हर वक्त हो।
- स्टेशन पर कलर कोडिंग की व्यवस्था अच्छी है, इसमें बदलाव न करें
- भीड़ प्रबंधन के लिए स्वयंसेवी संगठन समेत अन्य तंत्र को भी साथ रखें।
- पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ, एक टीम की तरह काम करें
- संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सतर्कता का स्तर सर्वोच्च हो
31 दिसंबर तक पूर्ण करें एयरपोर्ट के सभी कार्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने पुरानी बिल्डिंग और पार्किंग में विस्तार, नई बिल्डिंग के बचे कार्य को हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह के बाद कोई भी निर्माण कार्य अवशेष न रहे। यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने एयरपोर्ट के सभी कार्यों का ले आउट भी देखा। वह अब तक कार्य से संतुष्ट नजर आए। प्रयागराज एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने बताया कि हम हम दिन के साथ-साथ रात में भी फ्लाइट लैंडिंग के लिए तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।