Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025 के ल‍िए कानपुर से चलने वाली 32 स्‍पेशल ट्रेनें रहेंगी बेस्‍ट, यहां देखें टाइम टेबल

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:27 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला प्रयागराज में जनवरी से लगने जा रहा है। इसे मेले को महाकुंभ कहते हैं। इसकी तैयार‍ियां भी जोरों से चल रही हैं। इंडियन रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए कानपुर से 32 और ट्रेनें चलाई जाएंगी। लोगों ने रेलवे के इस फैसले की सराहना की है। ये ट्रेनें 18 जनवरी से पांच मार्च तक चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    महाकुंभ 2025 के ल‍िए कानपुर से चलाई जाएंगी ये ट्रेनें।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। महाकुंभ 2025 में जाने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, पनकी धाम समेत आसपास के जिलों के रेलवे स्टेशनों से 32 और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सफर करने में आसानी होगी। लोगों ने रेलवे के इस फैसले की सराहना की है। ये ट्रेनें 18 जनवरी से पांच मार्च तक चलाई जाएंगी। आपको बता दें क‍ि प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरूआत 13 जनवरी से हो रही है। इसको लेकर लोगों में खास उत्‍साह देखने को म‍िल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया क‍ि मैसूर से दानापुर और दानापुर से मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 18 जनवरी से पांच मार्च तक चलाई जाएगी। ट्रेन चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। कामाख्या-टूंडला-कामाख्या कुंभ विशेष गाड़ी 9 जनवरी से 24 फरवरी के बीच चार-चार फेरा चलेगी जो फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा होते हुए जाएगी।

    9 जनवरी से चलाई जाएंगी ये ट्रेनें

    वहीं नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन कुंभ विशेष गाड़ी 9 जनवरी से 24 फरवरी तक फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी। टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ विशेष गाड़ी 19 जनवरी को टाटा नगर से व 21 जनवरी को टूंडला से फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलाई जाएगी। रांची-टूंडला-रांची कुंभ विशेष भी इन्हीं तारीखों में फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते एक-एक फेरा चलेंगी।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला में जाने के लिए हो जाएं तैयार, कटिहार-भागलपुर और पटना के रास्ते चलेंगी ट्रेनें; यहां देखें टाइम टेबल

    फतेहपुर के रास्ते महाकुंभ को जाएगी ये ट्रेन

    अंबेडकर नगर- बलिया- डा. अंबेडकर नगर कुंभ विशेष गाड़ी उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर के रास्ते चार-चार फेरा चलेगी। उधना-गाजीपुर सिटी-उधना भी उरई, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलाई जाएगी। विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री विशेष ट्रेन भी उरई, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलेगी।

    महाकुंभ की चल रहीं तैयार‍ियां।

    चार-चार फेरा मानिकपुर के रास्‍ते चलेगी ट्रेन

    इसके अलावा वलसाड़-दानापुर-वलसाड़ कुभ विशेष गाड़ी चार-चार फेरा मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वापी-गया-वापी कुंभ विशेष गाड़ी 10-10 फेरा मानिकपुर के रास्ते चलेगी। साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ विशेष गाड़ी पांच-पांच फेरा इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलेगी। भावनगर टर्मिनल-बनारस -भावनगर टर्मिनल कुंभ विशेष तीन-तीन फेरा इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

    ये ट्रेनें भी ल‍िस्‍ट में

    साबरमती-बनारस-साबरमती वाया गांधी नगर कैपिटल जनवरी में तीन-तीन फेरा इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपर होकर गुजरेगी। अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद कुंभ विशेष ट्रेन 9 जनवरी से 28 फरवरी के बीच 9-9 फेरा इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलाई जाएगी। राजकोट-बनारस-राजकोट कुंभ विशेष गाड़ी तीन-तीन फेरा इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर के रास्ते चलेगी। वेरावल-बनारस-वेरावल कुंभ विशेष ट्रेन एक-एक फेरा इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर स्टेशन होकर चलेंगी।

    यह भी पढ़ें: वाराणसी से साबरमती, राजकोट और वेरावल के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, शेड्यूल जारी