Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ मेला में जाने के लिए हो जाएं तैयार, कटिहार-भागलपुर और पटना के रास्ते चलेंगी ट्रेनें; यहां देखें टाइम टेबल

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 04:43 PM (IST)

    Train News एनएफ रेलवे वर्ष 2025 के महाकुंभ मेले के लिए दो जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन कामाख्या और नाहरलगुन स्टेशनों से टूंडला स्टेशन तक दोनों दिशाओं में चार-चार फेरों के लिए चलेंगी। ट्रेन 9 25 जनवरी और 8 22 फरवरी 2025 को कामाख्या से और 11 27 जनवरी और 10 24 फरवरी 2025 को टूंडला से चलेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कटिहार। वर्ष 2025 के महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अनुमानित भारी भीड़ को सुविधा के लिए एनएफ रेलवे द्वारा दो जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। यह ट्रेन कामाख्या के साथ-साथ नाहरलगुन स्टेशनों से टूंडला स्टेशन तक दोनों दिशाओं में चार-चार फेरों के लिए चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे आने वाले वर्ष के महाकुंभ में शामिल होने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं और आगंतुकों को इस शीतकालीन मौसम में आराम पूर्वक यात्रा करने में सुविधा होगी।

    टाइम टेबल पर डाले एक नजर 

    एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया 9 एवं 25 जनवरी 2025 और 8 एवं 22 फरवरी 2025 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05611 (कामाख्या - टूंडला) कामाख्या से 05:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन टूंडला 19:20 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में 11 एवं 27 जनवरी 2025 और 10 एवं 24 फरवरी 2025 को ट्रेन संख्या 05612 (टूंडला - कामाख्या) टूंडला से 03:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कामाख्या 17:45 बजे पहुंचेगी।

    अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, प्रयागराज आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

    इसी प्रकार 9 एवं 25 जनवरी 2025 तथा 8 एवं 22 फरवरी 2025 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05811 (नाहरलगुन- टूंडला) नाहरलगुन से 14:30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन टूंडला 06:30 बजे पहुंचेगी।

    वापसी के लिए ट्रेन का डिटेल

    • वापसी में 11 एवं 27 जनवरी 2025 तथा 10 एवं 24 फरवरी 2025 को ट्रेन संख्या 05812 (टूंडला - नाहरलगुन) टूंडला से 11:20 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन कामाख्या 05:50 बजे पहुंचेगी।
    • अपनी दोनों दिशाओं की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन रंगापाड़ा नॉर्थ, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, प्रयागराज आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में 21 से 22 कोच होंगे। जिनमें एसी क्लास, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच शामिल हैं।
    • सीपीआरओ ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से महाकुंभ मेला का दर्शन करने के लिए यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    आइसीएफ कोच जोड़कर चलेगी जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर ट्रेन

    भागलपुर से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 03131/03132 जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर ट्रेन में आइसीएफ कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में इस समय मेमू रैक के 12 कोच लगे हैं। उन्हें हटाकर उतने ही आइसीएफ श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

    पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ आपरेशन मैनेजर के राजकुमार ने इस आशय की सूचना जारी की है। वह पत्र डीआरएम कार्यालय को भेजा गया है। जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर शनिवार यानी 21 दिसंबर से बदले रैक के साथ चलेगी।

    यह भी पढ़ें-

    चिल्लाते रहे यात्री और चली गई ट्रेन...Antyodaya Express का दरवाजा नहीं खुलने से गाड़ी छूटी, यात्रियों ने काटा बवाल

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अजमेर मंडल में इन ट्रेनों का बदलेगा रूट; नोट कर लें नया शेड्यूल