Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अजमेर मंडल में इन ट्रेनों का बदलेगा रूट; नोट कर लें नया शेड्यूल

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:59 PM (IST)

    Ajmer अजमेर मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा का प्लान बना रहे यात्रियों के लिए अहम खबर है। मंडल में मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर चण्डावल-बगड़ी नगर स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 552 पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसकी वजह से कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा साथ ही कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द भी की जाएंगी। यहां देखें बदलाव का पूरा शेड्यूल।

    Hero Image
    अजमेर मंडल में कई ट्रेनों का बदला गया रूट और समय। (File Image)

    जागरण संवाददाता, अजमेर। अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर चण्डावल-बगड़ी नगर स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 552 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निर्माण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जो रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेंगी, उन रेलसेवाओं में गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा, जो 23 दिसम्बर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा , 23 दिसम्बर को मारवाड़ जं. के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

    गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा, जो 23 दिसम्बर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मेडता रोड, डेगाना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा, जो 23 दिसम्बर को इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा, डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा, जो 23 दिसम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 22 दिसम्बर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    इन ट्रेनों का भी बदलेगा रूट

    गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा, जो 22 दिसम्बर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा अपने परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा, जो 22 दिसम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    रेगुलेट रेलसेवाएं

    गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो 23 दिसम्बर को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह बगड़ी नगर स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

    गाड़ी संख्या 19401, अहमदाबाद-लखनऊ रेलसेवा जो 23 दिसम्बर को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह बगड़ी नगर स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।