Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिल्लाते रहे यात्री और चली गई ट्रेन...Antyodaya Express का दरवाजा नहीं खुलने से गाड़ी छूटी, यात्रियों ने काटा बवाल

    UP News बस्ती रेलवे स्टेशन पर अंत्योदय एक्सप्रेस के डिब्बों के अंदर से दरवाजे बंद होने के कारण 300 से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। यात्रियों ने हंगामा किया और टिकट वापस करने की मांग की। कई यात्रियों के टिकट वापस नहीं हो पाए। यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया। स्टेशन अधीक्षक के समझाने पर भी मामला शांत नहीं हुआ।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 21 Dec 2024 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    Antyodaya Express: प्रस्तुतीकरण के लिए अंतोदय एक्सप्रेस का फाइल फोटाे।

    जागरण संवाददाता, बस्ती। गोरखपुर से मुंबई जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस की बोगियों का अंदर से दरवाजा बंद होने की वजह से तीन सौ से ज्यादा यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। बाहर से यात्री दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाते रह गए लेकिन अंदर से किसी ने नहीं खोला और ट्रेन छूट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों ने टिकट वापस करने का प्रयास किया लेकिन काउंटर पर कतार लगाने के बावजूद ज्यादातर यात्रियों के टिकट वापस नहीं हो पाए। जिससे आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया।

    स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद के समझाते रह गए, लेकिन यात्री टिकट वापस कराने पर अड़े रहे। सुबह 9.59 बजे ट्रेन आने से लेकर दोपहर एक बजे तक यात्री स्टेशन पर डटे रहे। अंत में मायूस होकर उन्हें वापस लौटना पड़ा। यात्रियों ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन पर उनकी किसी ने कोई मदद नहीं की। बंद बोगी का दरवाजा खोलवाने का आरपीएफ ने भी कोई प्रयास नहीं किया।

    स्टेशन पर ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़की बंद थे

    मंगलवार को गोरखपुर से चलकर खलीलाबाद,बस्ती के रास्ते मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बस्ती रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:59 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़की बंद थे। ट्रेन में बैठने वाले यात्री दरवाजा खोलने के लिए आवाज देते रहे। लेकिन ट्रेन में पहले से बैठे यात्री टस से मस नहीं हुए। बीच की एक-दो बोगियों के दरवाजे खुले मगर ठसाठस भरा होने के कारण कुछ ही यात्री चढ़ पाए। बाहर से जबरदस्त धक्का-मुक्की होती रही।

    ट्रेन के जाने के बाद यात्रियों ने किया हंगामा

    12 मिनट रुकने के बाद ट्रेन गंतब्य की ओर रवाना हो गई। जिसके बाद स्टेशन पर परिवार लेकर पहुंचे यात्री मायूस होकर टिकट काउंटर पर वापस करने के लिए लाइन में लगे। कुछ यात्रियों के टिकट वापस हुए लेकिन बाकी को यह कहकर लौटा दिया गया कि वापसी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गनीमत रही कि यात्रियों ने कोई तोड़फोड़ नहीं की। इसको लेकर स्टेशन पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बिहार में फिर मौसम बदलने के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः Sambhal News: अब ASI की रिपोर्ट खोलेगी राज, 46 साल पुराने मंदिर; 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का सर्वे पूरा

    यात्रियों ने कहा,काउंटर पर की गई बदसलूकी

    ट्रेन छूटने से तिलमिलाए यात्रियों ने यह कहते हुए काफी हंगामा किया उनके साथ रेलवे कर्मियों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया। बाघनगर के सिसई माफी निवासी फिदा हुसैन ने बताया कि टिकट वापस करने के लिए लाइन में दो घंटे खड़े रहे। अंदर इतना सुस्ती से काम हो रहा था कि नाम-मात्र लोगों के ही टिकट वापस हो पाए। परिवार लेकर मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे एक अन्य यात्री अरविंद पटेल ने बताया कि जानबूझकर उन्हें उलझाए रखा गया।

    सुबह सात बजे पहुंच गए थे यात्री

    यात्रियों ने बताया कि सुबह सात बजे से लाइन लगाकर टिकट खरीदे। 9.59 बजे ट्रेन पहुंची। जब नहीं चढ़ पाए तो टिकट वापस कर लेना चाहिए थे। मगर टिकट वापस करने की लाइन में लगे तो बताया गया कि अब समय समाप्त हो गया है।

    स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद ने बताया कि टिकट खरीदने के तीन घंटे के अंदर ही वापसी का नियम है। इसके बाद कंप्यूटर वापसी स्वीकार ही नहीं करता है। ट्रेन अगर लेट होती तो कुछ सहूलियत मिल सकती थी।