प्रयागराज में तेंदुआ की दहशत, 10 दिन बाद गंगापार के कछारी इलाके में फिर दिखा, महिला ने बयां किया सच
प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र में तेंदुआ के लगातार दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। जमुनीपुर बेलवार गांव में शुक्रवार रात अखिलेश तिवारी को तेंदुआ दिखाई दिया जिससे उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। यह घटना इलाके में तेंदुआ देखे जाने की छठीं घटना है। वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने में असफल रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

संसू, हनुमानगंज, (प्रयागराज)। एक तेंदुआ ने प्रयगराज के गंगापार के इलाकों के ग्रामीणों को दहशत में कर रखा है। ग्रामीणों की मानें तो कुछ दिनों के अंतराल पर तेंदुआ दिख जाता है और कुछ ग्रामीणों पर हमला कर घायल भी कर चुका है तो कई मवेशियों को निवाला भी बना लिया है। वन विभाग ने पकड़ने की लाख कोशिशें की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
सरायइनायत के कछारी इलाके में देखा गया तेंदुआ
सराय इनायत थाना क्षेत्र के कछारी इलाकों में बीते करीब डेढ़ महीने से लगातार तेंदुआ दस्तक दे रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जमुनीपुर बेलवार गांव में शुक्रवार की रात एक बार फिर तेंदुआ को देखा गया है।
लघुशंका को गए ग्रामीण ने देखा तेंदुआ
बताया गया कि जमुनीपुर बेलवार गांव निवासी अखिलेश तिवारी घर के सामने नल के पास लघुशंका करने गए थे। इसी दौरान कनैल का पेड़ हिलने लगा। कुछ आहट मिली तो टार्च जलाकर देखा। उनके अनुसार टार्च जलाकर देखने पर तेंदुआ दिखाई दिया।
पहुंची पत्नी हुई बेहोश
अखिलेश तिवारी के चिल्लाने पर उसकी पत्नी एकता पहुंची और वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसने भी तेंदुआ को देखने की बात कही। शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी जुट गए लाठी-डंडे लेकर आसपास झाड़ियों में टार्च जलाकर देखने लगे लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया।
यह भी पढ़ें- जिंदा होने का प्रमाण लेकर पुलिस आफिस आ रहे थे रिटायर सिपाही, कौशांबी के सड़क हादसे में चली गई जान
झाड़ियों की खोज पर मिला नहीं
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सराय इनायत पुलिस को दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हनुमानगंज ने भी ग्रामीणों के साथ झाड़ियों में तेंदुआ की खोज की लेकिन नहीं दिखा। उन्होंने लोगों को रात में घर के बाहर निकलने से मना किया। इसकी सूचना वन विभाग टीम को दे दी गई है।
इलाके में छठीं बार तेंदुआ देखा गया
बता दें कि इलाके में अब तक तेंदुआ को छठीं बार देखा गया है, जिससे दर्जनों गांवों में दहशत का माहौल बन चुका है। पहली बार 5 अगस्त को दक्षिणी कोटवा के गंगा कछार में एक पेड़ पर बैठा देखा गया उसके बाद 10 अगस्त को मलखानपुर में राजेंद्र बिंद पर पंजे से हमला किया।
वन विभाग नहीं पकड़ सकी
इसी तरह 11 अगस्त को सुदनीपुर रैतारा तालाब के पास एक बकरे को दबोचते देखा गया 3 सितंबर को सुदनीपुर गांव के भीटेश्वर मंदिर के पास स्कूली वैन के सामने देखा गया। 8 सितंबर को जमुनीपुर गांव निवासी तारा बिंद के ऊपर हमला किया। इसके बाद से दलापुर तिवारीपुर गांव में तेंदुआ को देखे जाने की बात की गई है। ग्रामीणों का कहना है वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने में पूरी तरह से अब तक असफल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।