Prayagraj News: मंत्री नन्दी की कंपनी के अकाउंटेंट से 2.8 करोड़ की ठगी में चार्जशीट, विवेचना अभी भी जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साइबर थाने की पुलिस ने मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की कंपनी से दो करोड़ आठ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। विवेचना में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं जिनमें महाराष्ट्र बिहार और यूपी के निवासी शामिल हैं। पुलिस मामले की आगे भी जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की कंपनी के अकांटेंट से दो करोड़ आठ लाख रुपये की आनलाइन ठगी के मुकदमे में चार्जशीट दाखिल हो गई है। साइबर थाने की पुलिस ने मुकदमे की विवेचना के दौरान सात अभियुक्तों पर लगे आरोप को सही पाया है।
इसी के आधार पर महाराष्ट्र, बिहार और यूपी के आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया है। हालांकि मुकदमे की विवेचना अभी प्रचलित है और इस दौरान किसी साइबर ठग का नाम प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री नन्दी की इकावो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी, जिसके डायरेक्टर उनके बेटे अभिषेक गुप्ता हैं। कंपनी के अकाउंटेंट रितेश हैं। उनके पास 13 नवंबर 2024 को वाट्सएप से एक मैसेज आया था। उस नंबर पर अभिषेक गुप्ता की फोटो लगी थी।
मैसेज में लिखा था कि वह बहुत जरूरी बिजनेस मीटिंग हैं और फिर अलग-अलग अकाउंट में दो करोड़ आठ लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। साइबर ठगी का पता चलने साइबर थाने में मुकदमा लिखा गया। इसके बाद मामले में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी सुरजीत, लीडर आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के मालिक व खाताधारक संजीव और हैकर दिव्यांशु, पुलकित द्विवेदी, विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
साइबर अपराध से मचा था हड़कंप। जागरण
इसे भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें: पंजाब में अगले महीने ट्रेनों का सफर होगा मुश्किल, रेलवे लेगा ब्लॉक
फिर खाता धारक धर्मेश व अनिमा की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई। साइबर थाने की पुलिस का कहना है कि सात अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी गई है। मुकदमे में विवेचना अभी प्रचलित है।
इन पर दाखिल हुई चार्जशीट
- गवाले धर्मेश संजय पुत्र संजय कौतिक गवाले निवासी ग्राम साकडी निजामपुर भाम्बेर थाना निजामपुर जनपद निजामपुर महाराष्ट्र
- अनिमा देवी पत्नी राजू केवट निवासिनी बाहरी धवलपुरा पंचित अखाड़ा के पीछे थाना बाईपास जनपद पटना बिहार
- दिव्यांशु पुत्र धनंजय कुमार सिंह निवासी तिलक नगर, कंकणबाग, पटना बिहार
- पुलकित द्विवेदी पुत्र आशुतोष कुमार निवासी खंडेरायपुर बगली पिजारा, रानीपुर मऊ यूपी
- संजीव कुमार पुत्र संजय राय निवासी वीरपुर मकरूका भोजीपुरा, बरेली
- सुरजीत सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी इटउआ धुरा, बहेड़ी बरेली
- विजय कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी डंडिया बीरम नंगला, नवाबगंज बरेली
इसे भी पढ़ें- UP में अगवा कर नाबालिग बहनों का कराया मतांतरण, सूचना मिलते ही मचा हड़कंप; चार आरोपी गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।