Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में अगवा कर नाबालिग बहनों का कराया मतांतरण, सूचना मिलते ही मचा हड़कंप; चार आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 18 May 2025 11:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो नाबालिग बहनों का अपहरण कर मतांतरण कराने की कोशिश की गई। आरोप है कि उन पर धार्मिक दबाव डालकर नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें पुणे में बेचने की तैयारी थी। पुलिस ने लड़कियों को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें पड़ोस के मुस्लिम परिवार के सदस्य शामिल हैं।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। घर से निकलीं दो नाबालिग बहनों को अगवा करके मतांतरण करवा दिया गया था। उन पर धार्मिक रूप से दबाव डालकर नमाज पढ़वाने की साजिश रची गई। इतना ही नहीं दोनों को पुणे में ले जाकर बेचने की तैयारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बहनों को गुरुवार को बरामद किया तो उनके बयानों से आरोपितों का राजफाश हुआ। शनिवार को उनके पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। देल्हूपुर थाना के एक गांव की 13 व 16 साल की दो बहनें 13 मई की शाम घर से निकली थीं।

    बेटियों ने बताया था कि वे गांव की सबरीन के साथ खेत पर जा रही हैं। देर रात घर न लौटने पर सबरीन से बेटियों के बारे में स्वजन ने पूछा तो वह कुछ बताने की बजाय गाली व धमकी देने लगीं। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। कड़ाई से पूछताछ में पड़ोस की माजिदा बेगम ने चुप्पी तोड़ी।

    इसे भी पढ़ें- कचहरी पर‍िसर में दारोगा पर हमला, वर्दी फाड़ी, बिल्ला नोंचा; मची खलबली

    पता चला कि सबरीन के पति कलीम उर्फ बड़कन्ने, मोनू उर्फ साबिर, सैफ अली व तीन अन्य लड़कियों को जबरन बुर्का पहनाकर कहीं लेकर चले गए। इसके बाद एसपी ने तलाश में पुलिस के साथ स्वाट टीम को भी लगा दिया। आरोपितों पर मतांतरण, अपहरण का केस दर्ज करते हुए पाक्सो की भी धारा जोड़ी गई।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जागरण


    पुलिस ने 15 मई की शाम प्रयागराज में दोनों नाबालिग बहनों को बरामद कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि आरोपित लड़कियों को बुर्का पहनाकर कमरे में रखते थे। उन्हें नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करते थे। किशोरियों के बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई।

    इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में ढाई साल के बच्चे की हत्या, तालाब में मिला शव

    शनिवार को दिवैनी गांव की तरफ से मऊआइमा जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी करके अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के निर्देशन में थाना प्रभारी देल्हूपुर राधेबाबू व अन्य ने आरोपित मोनू उर्फ मो. साबिर, उसके भाई मो. सैफ पुत्र, बहन साबरीन, मां माजिदा बेगम को पकड़ा। उनको जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

    एसपी डा अनिल कुमार का कहना है कि अपराध करने वाले पुलिस से बच नहीं सकते। प्रकरण में भी सभी आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।