Pratapgarh News: कचहरी परिसर में दारोगा पर हमला, वर्दी फाड़ी, बिल्ला नोंचा; मची खलबली
प्रतापगढ़ में कचहरी परिसर में छितपालगढ़ चौकी प्रभारी दारोगा हरेंद्र सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया उनका बिल्ला नोंचकर वर्दी फाड़ दी। दारोगा कोर्ट में एक मामले के सिलसिले में आए थे। पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। कचहरी परिसर में शुक्रवार को सरकारी काम से आए दारोगा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उनका बिल्ला नोंच लिया व वर्दी फाड़ दी। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। दारोगा ने चार के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
देल्हूपुर थाने के अंतर्गत छितपालगढ़ पुलिस चौकी है। वहां के प्रभारी उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह कोर्ट आए थे। घर से भगाकर ले जाई गई दो सगी बहनों के मिल जाने पर कोर्ट में उनका बयान करवाना था। साथ में महिला सिपाही भी थी। जैसे ही वह वहां से निकले, तीन-चार लोगों ने उनको घेरकर हमला बोल दिया। पीटने लगे। इससे वह जमीन पर गिर गए। गाली-गलौज करते हमलावरों ने उनका बिल्ला नोंच लिया और वर्दी भी फाड़ दी।
अचानक घटना से कचहरी परिसर में खलबली मच गई। वहां पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल जयचंद्र भारती, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अनुपम त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। इसके बाद दारोगा का मेडिकल कराया गया।
पीड़ित दारोगा के अनुसार एक केस के मामले में आरोपित के घर के कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खुन्नस में एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हमला किया। चार के खिलाफ तहरीर दी है। शहर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि पीड़ित दारोगा हरेंद्र सिंह का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।