Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण ध्यान दें: पंजाब में अगले महीने ट्रेनों का सफर होगा मुश्किल, रेलवे लेगा ब्लॉक

    Updated: Sun, 18 May 2025 11:17 AM (IST)

    उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड पर कार्य के चलते अगले महीने ट्रेनों का सफर मुश्किल हो सकता है। रेलवे ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रेनों में अगले माह का सफर मुश्किल भरा हो सकता है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पंजाब जाने वाली ट्रेनों में अगले माह का सफर मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड पर स्थित जांडियाला स्टेशन पर नई लाइन को कमीशंड करने के लिए प्री-नान इंटरलॉक/नान इंटरलॉक कार्य होंगे। इस कारण रेलवे ब्लाक लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण कई ट्रेनों के रूट बदलेंगे और कुछ ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। अमृतसर से छह जून को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग अमृतसर-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते संचालित किया जाएगा।

    इसी तरह अमृतसर से 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, एवं 22 जून, 2025 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग अमृतसर-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

    अमृतसर से 06, 07, 08, 09, 10, 11, 14 एवं 23 जून, 2025 को चलने वाली 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस और14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

    इसे भी पढ़ें- रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव, 18 का संचालन प्रभावित; यहां देखें पूरा शेड्यूल

    अमृतसर से 08 जून, 2025 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट से 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस और जयनगर से 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 जून, 2025 को चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस और 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस भी निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

    भारतीय रेल। जागरण


    न्यू जलपाईगुड़ी से 11 एवं 18 जून को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, जयनगर से 13, 15 एवं 17 जून को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी से 13 जून को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

    कटिहार से 19, 20 एवं 21 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस , सहरसा से 22 जून को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा से 05, 06, 07, 08, 09, 11, 16, 17, एवं 19 जून को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, लालकुआं से 10 एवं 17 जून को चलने वाली 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस और सहरसा से 06 जून, 2025 को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ब्यास-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

    इसे भी पढ़ें- अब एसी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें, पायलटों को मिलेगी बड़ी राहत

    नियंत्रित होंगी यह ट्रेनें

    • अमृतसर से 11 जून को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, अमृतसर से 35 मिनट पुनर्निर्धारित कर और मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • अमृतसर से 21 जून को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • अमृतसर से 22 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से 20 मिनट पुनर्निर्धारित कर और मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
    • अमृतसर से 22 जून को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, अमृतसर से 25 मिनट पुनर्निर्धारित कर और मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

    रेलवे यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए लाइन की क्षमता बढ़ा रहा है। इसी के मद्देनजर उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में अगले माह ब्लॉक लिया जाएगा। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे