Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azad Park Prayagraj : चंद्रशेखर आजाद पार्क में टहलने को घर बैठे बनवा सकेंगे इंट्री पास, आपको पूरी करनी होगी आसान सी प्रक्रिया

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पार्क का ऐतिहासिक महत्व है। इस पार्क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सुबह की सैर करने वाले लोग पहुंचते हैं। पार्क में प्रवेश के लिए इंट्री फीस भी लगती है। इसे बनवाने में रोज लाइन में लगना पड़ता है। अब इन झंझटों से राहत मिलने वाली है। घर बैठे आनलाइन पास बनवास सकेंगे।

    Hero Image
    प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में प्रवेश के लिए आनलाइन पास की सुविधा मिलने वाली है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज के मशहूर चंद्रशेखर आजाद पार्क को शहर का दिल कहा जाता है। पार्क शहरवासियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है, जहां वे सुबह- शाम टहलने, परिवार के साथ प्रकृति का आनंद लेने आते हैं। समय के साथ पार्क में आने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क में प्रवेश के लिए प्रतिदिन 5 रुपये लिया जाता है

    पार्क में प्रवेश के लिए पांच रुपये शुल्क लिया जाता है। प्रतिदिन पार्क में आने वालों का निर्धारित शुल्क लेकर पास बनाया जाता है। टिकट और पास वर्तमान में आफलाइन ही बनता है। हालांकि आने वाले दिनों में लोगों को पास बनवाने के लिए पार्क आने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही अपनी इच्छा के अनुसार पास बनवा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- NCR Apprentice Recruitment : रेलवे में 1,763 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास व ITI धारक आज से करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

    आजाद पार्क की बनेगी वेबसाइट

    पास बनवाने की सुविधा का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए आजाद पार्क की वेबसाइड बनाई जाएगी। निर्धारित शुल्क जमा करके कोई भी पास बनावा सकेगा। दो से तीन दिन के भीतर पास बन जाएगा। आजाद पार्क में पास की तीन कैटेगरी निर्धारित की गई है। एक,तीन,छह और 12 माह के लिए पास बनाया जाता है।

    आम, आंवला और फूलों के बाग लोगों को करते हैं आकर्षित

    पार्क के बीच के हिस्से में लगाए गए विभिन्न किस्मों के फूल और पार्क के पूर्वी, दक्षिणी हिस्से में आम, आंवला और अन्य फलों के बाग लोगों को आकर्षित करते हैं। यहां से लोग फलदार, छायादार और शोभाकार पौधे भी खरीदकर ले जाते हैं। गेट नंबर एक के पास बनाई गई झील आकर्षक का केंद्र बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Navratri Fasting : कुट्टू, सिंघाड़ा के आटे में मिलावट की आशंका, शुगर बढ़ सकता है, नवरात्र व्रत में ये सावधानियों आएगी आपके काम

    सुबह-शाम यहां पर सैर करने वालों की लगती है भीड़

    शहर के बीचोंबीच और हरा भरा होने के कारण चंद्रशेखर आजाद पार्क सुबह शाम सैर करने वालों की पहली पसंद है। दोनों वक्त यहां टहलने वालों की भारी भीड़ होती है। प्रतिदिन यहां पर आठ से 10 हजार लोगों का आवागमन होता है। पार्क में बनाए गए सिंथेटिक ट्रैक पर टहलने और योग आदि करने के बाद घर लौटते हैं।

    क्या कहते हैं राजकीय उद्यान के अधीक्षक

    शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज के अधीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि आजाद पार्क शहर के चुनिंदा पार्कों में से एक है। घर बैठे लोग आनलाइन पास बना सकें इसके लिए जल्द ही वेबसाइड बनवाई जाएगी। आजाद पार्क की वेबसाइड पर पार्क की उपलब्धता और उपयोगिता भी लोग आसानी से जान सकेंगे। सब कुछ सही रहा तो आने वाले कुछ महीनों में यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।