Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के Ex PRO पर बड़ी कार्रवाई, इसके समेत दो कुख्यात अपराधी की 87 लाख की संपत्ति कुर्क की

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:06 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व मंत्री कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पूर्व पीआरओ राजीव यादव और गैंगलीडर शेखर सिंह की करीब 87 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। राजीव यादव पर हत्या समेत 16 मामले दर्ज हैं जबकि शेखर सिंह पर धोखाधड़ी के कई मुकदमे हैं।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ की कुंडा पुलिस ने राजू यादव समेत दो की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की है। जागरण

    संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कुंडा में पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों की करीब 87 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन अपराधियों की पुलिस ने अवैध संपत्ति कुर्क की उनमें यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के पूर्व पीआरओ रहे राजीव यादव उर्फ राजू यादव की 82 लाख रुपये की भूमि संपत्ति और कुंडा के गैंगलीडर शेखर उर्फ राज प्रताप सिंह की पांच लाख रुपये की चारपहिया गाड़ी शामिल है। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे।

    यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : पट्टी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपित गिरफ्तार, 25,000 का इनामी था, मुख्य आरोपित फरार

    राजीव यादव शासन स्तर पर चिह्नित कुख्यात छविनाथ गैंग का सक्रिय सदस्य है। उस पर हत्या, लूट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 16 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शेखर उर्फ राज प्रताप सिंह सुधाकर गैंग का सक्रिय अपराधी है, जिस पर धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर पहले भी गैर-जमानती वारंट, जप्तीकरण और इनाम घोषित जैसी कठोर कार्रवाई हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बेटी का हत्यारा फरार पिता गिरफ्तार, जुर्म कबूला, करंट से हुई थी मासूम की मौत, प्रतापगढ़ पुलिस उगलवाएगी राज

    पुलिस अधीक्षक (एसपी) डा. अनिल कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। एसपी का कहना है कि अपराधियों की अवैध संपत्ति पर कुर्की, गिरफ्तारी और निरोधात्मक कार्रवाई का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज में शांति-सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके।