Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथावाचक देवव्रत जी महाराज के 5 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में मौत, चाचा घायल, इलाज को ले जाते समय प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हादसा

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज इलाके के मलाका के पास सड़क हादसे में कथावाचक देवव्रत जी महाराज के पांच वर्षीय बेटे की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल ले जाते समय हादसा हुआ। उनकी स्कार्पियो अनियंत्रित वाहन से टकरा गई।

    Hero Image
    प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज में सड़क हादसे में कथावाचक के पुत्र की मौत हो गई।

    संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में प्रख्यात कथावाचक देवव्रत जी महाराज के पांच वर्षीय पुत्र की जान चली गई। तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए प्रयागराज स्थित अस्पताल ले जाते समय सड़क हादसा हुआ। इस दौरान बालक के चाचा घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ जनपद में हथिगवां थाना क्षेत्र के बटैआ गांव निवासी प्रख्यात कथावाचक देवव्रत जी महाराज के पांच वर्षीय बेटे की तबीयत गुरुवार की रात में अचानक खराब हो गई। इस पर आनन-फानन में उसे इलाज करने के लिए रात करीब नौ बजे 32 वर्षीय शिवम शुक्ला पुत्र कथावाचक संतोष शुक्ला अपनी स्कार्पियो गाड़ी से इलाज कराने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में महिला की हत्या, अवैध संबंध का आरोप लगाया तो पति ने गला रेत दिया, पुलिस को ऐसा क्या क्लू मिला कि आरोपित पकड़ा गया?

    जैसे ही वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलाका गांव के पास पहुंचे थे कि एक अनियंत्रित वाहन से स्कार्पियो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कार्पियो के दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे में शिवम शुक्ला समेत पांच वर्षीय भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा बोलीं- महिला उत्पीड़न मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, प्रतापगढ़ में जनसुनवाई

    तत्काल उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सकों ने पांच वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल शिवम शुक्ला को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।