Pratapgarh News : अब स्मार्ट मीटर से अधिक बिल की दूर होगी उपभोक्ताओं की शिकायत, खामी दूर करने को 4 हजार घरों में लगा चेक मीटर
प्रतापगढ़ में स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की शिकायत पर बिजली विभाग ने जांच शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं के घरों में चेक मीटर लगाए जा रहे हैं ताकि स्मार्ट मीटर की रीडिंग का सही रीडिंग हो सके। अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि रीडिंग में अंतर आने पर मीटर बदला जाएगा। इससे उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान होगा।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। स्मार्ट मीटर को लेकर इन दिनों प्रतापगढ़ के निवासियों में असंतोष व्याप्त है। उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल आ रहा है। इसकी लगातार शिकायत बिजली विभाग से की जा रही है। अब इसकी जांच के लिए बिजली विभाग ने चेक मीटर लगाने की पहल शुरू की है।
जनपद में करीब 4 हजार उपभोक्ताओं के घरों में चेक मीटर लगाए गए हैं। इन घरों में लगे स्मार्ट मीटर रीडिंग की जांच के लिए अलग से एक चेक मीटर भी लगाया जा रहा है। दोनों मीटर की रीडिंग का आकलन किया जाएगा। अंतर मिलने पर मीटर को बदल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ राजमार्ग चौड़ीकरण से केबल कटी, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद, दुर्घटना का खतरा बढ़ा
बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की ओर से घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में 4,34,450 मीटर लगने हैं। अभी तक 85,302 मीटर लग चुके हैं। इन सब के बीच ऐसे भी उपभोक्ता हैं, जिनकी शिकायत है कि स्मार्ट मीटर से बिल अधिक आ रहा है। वह परेशान हैं।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : गंगा में डूबने से तीन किशोरों की मौत, नहाते समय नदी में बहे, सर्च आपरेशन के बाद शव बरामद
ऐसे उपभोक्ताओं की आशंकाओं को दूर करने के लिए बिजली विभाग ने अब नई पहल शुरू की है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके घरों में चेक मीटर लगाए जा रहे हैं। इस व्यवस्था से दोनों मीटरों की बिलिंग देखी जाएगी। यदि इस दौरान रीडिंग में अंतर आएगा तो जांच करने के उपरांत मीटर चेंज किया जाएगा।
इस संबंध में प्रतापगढ़ के बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर जिले में चार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके घरों में चेक मीटर लगाए गए हैं। रीडिंग का परीक्षण किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।