Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ राजमार्ग चौड़ीकरण से केबल कटी, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद, दुर्घटना का खतरा बढ़ा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे चौड़ीकरण के दौरान केबल कटने से कई पोल की लाइटें बंद हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। नगर पालिका परिषद बेल्हा ने एनएच विभाग से इस नुकसान की भरपाई के लिए जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है क्योंकि राजमार्ग पर रात भर आवागमन रहता है और अंधेरे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

    Hero Image
    प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़ में स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

    संसू, संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे का चौड़ीकरण हो रहा है। इसके लिए सड़क किनारे नाले का निर्माण हो रहा है। इसका काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान कई जगहों पर केबल कट गई है। इससे हाईवे किनारे लगे दर्जन आप्टा गोनल पोल की लाइट नहीं जल रही है, जबकि हाईवे होने से रात भर अवागमन बना रहता है। हादसे की आशंका बनी रहती है। इस नुकसान की भरपाई करने को पालिका एनएच से जुर्माना वसूलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका परिषद बेल्हा के सोनावां से भुपियामऊ तक करीब 12 किमी लंबा फोरलेन सीसी बन रहा है। वर्ष 2024 में काम शुरू हुआ। सड़क के दोनों ओर पांच फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा नाले बन रहा है। नगर पालिका द्वारा भंगवा चुंगी से सैया बांध तक करीब 68 आप्टा गोनल पोल लगाया है। नाले का निर्माण शुरू होने के दौरान उसकी खोदाई की गई।

    यह भी पढ़ें- सपा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ भगोड़ा गुलशन यादव... सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा... पोस्टर कुंडा में चस्पा

    नगर पालिका के जोगापुर और सैया बांध के पास दर्जन भर पोल की लाइट नहीं जल रही है। हाईवे होने से रात भर राहगीरों का आवागमन रहता है। ऐसे में दुर्घटनाओं के होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस समस्या को लेकर नगर पालिका ने एनएच के अधिकारियों से बात की, लेकिन फाल्ट को दुरुस्त नहीं कराया गया। इसे लेकर अब नगर पालिका ने सख्ती बरती है। संबंधित विभाग से जुर्माना वसूला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में कहां छिपा है तेंदुआ, वन विभाग लोकेशन नहीं ट्रेस कर पा रहा, दिखने के बाद गायब हो जाता है, गंगापार में दहशत का माहौल

    नगर पालिका परिषद बेल्हा के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि एनएच विभाग हाईवे के किनारे नाले का निर्माण करा रहा है। खोदाई के दौरान कई जगहों पर केबल कट गई है। इससे कई आप्टा गोनल पोल की लाइट नहीं जल रही है। संबंधित विभाग से नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- प्रयगराज के हंडिया में बड़ा हादसा, सेफ्टी टैंक की जहरीली गैस से चाचा-भतीजा की मौत, दो अन्य भी जद में आए, सफाई को खोला था चैंबर

    जोगापुर में पोल की लाइट न जलने से सप्ताह भर पहले प्रयागराज से अयोध्या जा रही पिकअप के चालक ने अंधेरा होने से वह अनियंत्रित हो गया। इससे गाड़ी पोल में जाकर भिड़ गई। गनीमत रहा कि पोल टूटा नहीं। टेढ़ा हो गया।

    comedy show banner
    comedy show banner