Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET : पीईटी परीक्षार्थियों के लिए प्रतापगढ़ से मीरजापुर के लिए 24 घंटे बस सुविधा कल से, रोडवेज की विशेष व्यवस्था

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:19 PM (IST)

    UPSSSC PET प्रतापगढ़ से मीरजापुर पीईटी परीक्षा देने जा रहे 32904 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन निगम 24 घंटे बस सेवा चलाएगा। 5 सितंबर से 25 बसें रवाना होंगी जिनमें प्रतापगढ़ डिपो से 20 और लालगंज डिपो से 5 शामिल हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को डिपो पर तैनात किया गया है। हालांकि इस व्यवस्था से लोकल रूट पर यात्रियों को दिक्कत हो सकती है।

    Hero Image
    UPSSSC PET पीईटी परीक्षा के लिए प्रतापगढ़ से मीरजापुर तक 24 घंटे बस सेवा परीक्षार्थियों को मिल सकेगी।

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। UPSSSC PET पीईटी परीक्षार्थियों को परीक्षा केेंद्र तक जाने में असुविधा नहीं होगी। परिवहन निगम की बसें उन्हें परीक्षा केंद्र तक सुगमता से पहुंचाने के लिए 24 घंटे बसों की सुविधा प्रदान करेंगी। बेल्हा के 32904 परीक्षार्थियों की परीक्षा मीरजापुर में होगी। इसके लिए 25 बसों के संचालन का रूटचार्ट तैयार किया गया है। ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32,904 परीक्षार्थी प्रतापगढ़ से परीक्षा दने जाएंगे मीरजापुर 

    UPSSSC PET प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी पीईटी के लिए जिले से 32,904 परीक्षार्थी बेल्हा से मीरजापुर परीक्षा देने जाएंगे। परीक्षा छह और सात सितंबर होगी। दोनों ही दिनों में परीक्षा दो पालियों में होंगी। ऐसे में एक दिन पहले से ही रोडवेज बसें मीरजापुर के चलाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थी ध्यान दें, आज से आपकी सुविधा के लिए प्रयागराज से परिवहन निगम अतिरिक्त रोडवेज बस चलाएगा

    लालगंज डिपो से पांच रोडवेज बसें होंगी रवाना

    UPSSSC PET परीक्षार्थियों के लिए पांच सितंबर से ही डिपो से बसों को रवाना किया जाएगा। इसमें प्रतापगढ़ डिपो से 20 रोडवेज बसें परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा लालगंज डिपो से पांच रोडवेज बस रवाना होगी।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी रोडवेज की स्पेशल बसें, प्रयागराज से आपके रूट की बसें मिलेंगी यहां से

    प्रतापगढ़ व लालगंज डिपो पर अधिकारी तैनात

    बसों की रवाना कराने के लिए दोनों ही डिपो पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। दोनों डिपो से बसें मिर्जापुर के लिए दिनभर आती- जाती रहेगी। ये बसें आठ सितंबर तक चलेंगी। दोनों ही डिपो पर परीक्षार्थियों की सुलभता के लिए पांच- पांच कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो बसों की रवानगी पर नजर रखेंगे।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज में रोडवेज बस और ट्रेन की सुविधा, ये हेल्पलाइन नंबर नोट कर लें, काम आएगा

    क्या कहते हैं रोडवेज के आरएम

    UPSSSC PET प्रतापगढ़ परिक्षेत्र के रोडवेज के आएम आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को सफर के दौरान दिक्कत न हो, इसके लिए दोनों ही डिपो से 25 बसों का संचालन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज GRP में 48 घंटे बाद दर्ज हुआ मुकदमा, कल अभिभावकों को सौंपे जाएंगे बच्चे, सीमांचल एक्सप्रेस से मुक्त कराए गए थे

    अन्य रूट पर होगी दिक्कत

    दोनों ही डिपो की 25 बसों के मिर्जापुर चलाए जाने पर लोकल रूट पर बसों की संख्या कम हो जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner