UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी रोडवेज की स्पेशल बसें, प्रयागराज से आपके रूट की बसें मिलेंगी यहां से
UPSSSC PET उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए रोडवेज विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। प्रयागराज से फतेहपुर झांसी जालौन जाने वाले और बलिया गाजीपुर वाराणसी से प्रयागराज आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को है जिसके लिए जनपद में 67 केंद्र बनाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। UPSSSC PET उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए रोडवेज विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। यह परीक्षा छह और सात सितंबर को राज्यभर में आयोजित की जाएगी।
प्रयागराज से फतेहपुर के परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले महिला अभ्यर्थियों की संख्या 10,198 है। इनके लिए लीडर रोड डिपो बसें उपलब्ध कराएगा। इसी तरह प्रयागराज से जालौन के लिए 11,059 पुरुष अभ्यर्थी हैं। प्रयागराज से झांसी जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 39,835 है, जिन्हें लीडर रोड डिपो ही बस की सुविधा मिलेगी।
UPSSSC PET बलिया, गाजीपुर व वाराणसी से प्रयागराज आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 52,181 है, जिनके लिए भी इन जिलों से बसें मिलेंगी। चित्रकूट, सोनभद्र, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों के 23,936 अभ्यर्थी हैं। बसों के संचालन के लिए एआरएम सिविल लाइंस जयकरन प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बसें चार से आठ सितंबर तक संचालित होंगी।
UPSSSC PET के लिए जनपद में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं। इनके साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी सभी केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। जनपद में इस परीक्षा में 96,480 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में होगी। लगभग 400 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
मुख्य गेट पर ही अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी। आधा घंटे पहले ही प्रवेश बंद हो जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। आयोग ने पीईटी के लिए शहर की स्लिप जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं और उसी के अनुसार परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।
साथ में एक वैध फोटो पहचान पत्र रखें, जैसे आधार कार्ड, वोटर आइडी या ड्राइविंग लाइसेंस रखना आवश्यक होगा। समय से कम से कम 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है। पेन, पारदर्शी पानी की बोतल और एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश हो सकेगा। मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, स्मार्ट वाच और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।