Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज में रोडवेज बस और ट्रेन की सुविधा, ये हेल्पलाइन नंबर नोट कर लें, काम आएगा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:22 PM (IST)

    UPSSSC PET उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा के लिए प्रयागराज में विशेष व्यवस्था की गई है। सिविल लाइंस बस अड्डे से फतेहपुर जालौन और झांसी के लिए 100 बसें चलाई जा रही हैं। रेलवे भी मांग के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाएगा। प्रयागराज जंक्शन पर अतिरिक्त रेक तैयार रहेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    UPSSSC PET प्रयागराज से यूपी पीईटी परीक्षा के लिए विशेष बसें शुरू हो गई है, ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। UPSSSC PET उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से छह व सात सितंबर को आयोजित प्रारंभिक आर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए परिवहन निगम परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का संचालन करेगा। सिविल लाइंस बस अड्डे से गुरुवार को बसों का संचालन शुरू हो गया। रेलवे भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन रेलवे स्टेशनों पर रिजर्व में रहेंगे रेक

    रेलवे आन डिमांड विशेष ट्रेनों का संचालन भीड बढ़ने पर करेगा। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर, अलीगढ़, टूंडला, दादरी व बड़े स्टेशन पर तीन-तीन व अन्य बड़े स्टेशनों पर भी एक से तीन रेक रिजर्व में खड़े रहेंगे। जैसे ही अभ्यर्थियों की भीड़ किसी रूट पर बढ़ेगी, तत्काल ट्रेन को प्लेटफार्म पर लगाकर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत सभी बड़े स्टेशनों पर निगरानी के लिए अधिकारियों को भी नामित कर दिया है, जो भीड़ का आकलन करेंगे और उनकी रिपोर्ट के आधार पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : पीईटी परीक्षार्थियों के लिए प्रतापगढ़ से मीरजापुर के लिए 24 घंटे बस सुविधा कल से, रोडवेज की विशेष व्यवस्था

    फतेहपुर, जालौन, झांसी के लिए सिविल लाइंस से मिलेगी बस

    परिवहन निगम ने प्रयागराज से फतेहपुर, जालौन और झांसी के लिए 100 बसों का इंतजाम किया है। यह बसें लीडर रोड डिपो द्वारा सिविल लाइंस बस अड्डे से चलाई जाएंगी। इन तीनों शहरों के लिए 10,198 महिला व 50,894 पुरुष अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने के लिए यहां से रवाना होना है।  वहीं मीरजापुर से भदोही, गाजीपुर, जौनपुर के लिए 90 बसों का व प्रतापगढ़ से मीरजापुर के लिए 100 बसों का प्रबंधक किया गया है। प्रतापगढ़ से विशेष बसों का संचालन प्रतापगढ़, लालगंज, जीरो रोड और प्रयाग डिपो की बसों द्वारा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थी ध्यान दें, आज से आपकी सुविधा के लिए प्रयागराज से परिवहन निगम अतिरिक्त रोडवेज बस चलाएगा

    अन्य जिलों व प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों से भी बस सुविधा 

    इसके अलावा बाहर के जिलों से व प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों से भी बसें मिलेंगी। इसमें बलिया, गाजीपुर, वाराणसी से 52,201 परीक्षार्थी प्रयागराज आएंगे। इनके लिए 120 बसों का इंतजाम हुआ है। चित्रकूट, सोनभद्र, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ व प्रयागराज के अलग-अलग हिस्सों से शहर आने के लिए 100 बसें चलाई जाएंगी। इनका प्रबंध जीरो रोड, मंझनपुर, प्रयाग व प्रतापगढ़ डिपो की बसों के जरिए होगा।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी रोडवेज की स्पेशल बसें, प्रयागराज से आपके रूट की बसें मिलेंगी यहां से

    रोडवेज बस न मिले तो कंट्रोल रूम से मिलेगी मदद

    6386395373, 9125573413, 9670407028, 9452641208

    रेलवे हेल्प लाइन नंबर

    139

    पीईटी परीक्षा के लिए प्रमुख निर्देश

    -जिस जिले से परीक्षार्थी आ रहे हैं वहां के एआरएम से वार्ता कर भीड़ के अनुसार बसों का इंतजार प्रयागराज में होगा।

    -बस अड्डे पर स्टेशन इंचार्ज व सुपरवाइजर तैनात होंगे जो परीक्षार्थियों से वार्ता करते रहेंगे।

    -बस अड्डे पर 24 घंटे हेल्प डेस्क काम करेगी।

    -डिपो में खड़ी बसों को भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उतारा जाएगा।

    -सभी वाहन में इस बात का बोर्ड लगा होगा कि बस कहां जा रही है।

    -संचालन शाखा से जुड़े सभी कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।

    -चार सितंबर की रात से आठ सितंबर पर शत प्रतिशत अनुबंधित बसों का संचालन होगा।

    बड़े रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर : NCR प्रयागराज मंडल PRO

    उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहनाह है कि सभी बड़े रेलवे स्टेशनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। भीड़ के आकलन, निगरानी के लिए अधिकारी तैनात रहेंगे। स्टेशनों पर अतिरिक्त रेक खड़े होंगे और जैसी आवश्यकता होगी तत्काल ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लगाकर परीक्षार्थियों को रवाना किया जाएगा।

    24 घंटे बस उपलब्ध रहेगी : क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज

    यूपी रोडवेज के प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस, जीरो रोड, लीडर रोड पर बसों की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी। इसके लिए सिविल लाइंस में 19, जीरो रोड बस अड्डे पर पांच व लीडर रोड बस स्टेशन पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 14 कर्मचारियों को अतिरिक्त रूप से सिविल लाइंस बस अड्डे पर तैनात किया गया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

    comedy show banner
    comedy show banner