Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: पीलीभीत में घने कोहरे की चादर से यातायात प्रभावित, मौसम विभाग ने जताया ये पूर्वानुमान

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:04 AM (IST)

    Weather Update Pilibhit पीलीभीत में घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम होने से सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक सुबह कोहरा आने का पूर्वानुमान जताया है। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिन घना कोहरा छा सकता है।

    Hero Image
    Weather Update: तराई में छाया घना कोहरा, यातायात प्रभावित

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Weather Update Pilibhit: तराई के जिले में सुबह घना कोहरा आ गया। इससे दृश्यता काफी कम हो जाने से सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। वाहनों की गति मंद पड़ गई। चालकों ने हेड लाइटें जलाकर सावधानीपूर्वक अत्यंत धीमी गति से अपने वाहन निकाले। मौसम विभाग की ओर से अभी अगले कई दिनों तक सुबह कोहरा आने का पूर्वानुमान दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सुबह जब लोग सोकर उठे तो वातावरण में घना कोहरा पाया। इस दौरान ठंड काफी अधिक रहने के कारण सुबह की सैर करने के लिए चंद लोग ही सिर से पैर तक गर्म कपड़ों से शरीर को ढंकने के बाद घरों से बाहर निकले। कोहरा और ठिठुरन के कारण सड़कों, चौराहों पर लोगों की आवाजाही अत्यंत कम रही। सुबह दस बजे के बाद भी कोहरा छाया रहा।

    न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

    राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    ठंड के कारण गर्म कपड़ों से बचाव करते हुए लोग।

    कोहरा और ठिठुरन बना रहने के अनुमान

    डॉक्टर ढाका के अनुसार आगामी 31 जनवरी तक सुबह के समय कोहरा आता रहेगा लेकिन दोपहर में धूप खिलने की संभावना रहेगी। पहाड़ों पर बर्फ के कारण उत्तर पश्चिमी हवा के कारण तराई में ठिठुरन बनी रहने का पूर्वानुमान है। 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: एक और पश्चिमी विक्षाेभ से यूपी में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

    वार्ड में मरीज-तीमारदार ठंड से परेशान, हीटर-ब्लोअर का इंतजार

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सात चिकित्सकों की तैनाती का दावा किया जा रहा है, लेकिन ओपीडी में दो से तीन डाक्टर ही नियमित बैठ रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीज-तीमारदार परेशान हैं। चिकित्सीय परामर्श के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा रहा है। कई मरीजों को बिना उपचार ही वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं वार्डों में रूम हीटर और ब्लोअर आदि की सुविधा न होने से भर्ती मरीज व उनके तीमारदार ठंड से परेशान हैं।

    ये भी पढ़ेंः दिल के मरीजों को मिलेगी राहत, एसएन मेडिकल कॉलेज में सस्ती दरों पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा

    डॉक्टरों के ना आने से मरीज परेशान

    स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों की अनुपस्थिति के चलते केवल ओपीडी ही नहीं, अन्य काम भी प्रभावित हैं। इसका खामियाजा यहां आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। चिकित्सीय परामर्श के बाद एक्सरे और दूसरी जांचें भी बाहर से करानी पड़ रही है। जबकि एक्सरे मशीन स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद है, जोकि महीनों से ताले में बंद पड़ी है।