UP Weather Update: एक और पश्चिमी विक्षाेभ से यूपी में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट
UP Weather Update यूपी में मौसम फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 29 जनवरी को तेज हवा के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। वहीं हल्की धुंध या कोहरा सुबह के समय छा सकता है। मौनी अमावस्या को प्रयागराज का मौसम साफ रहने का अनुमान है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने 29 जनवरी को तेज हवा के साथ वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। माैसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में सुबह कोहरा रह सकता है। दोपहर में धूप निकलेगी। तापमान में सोमवार से थोड़ा गिरावट देखने को मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है।
यूपी का मौसम पिछले कुछ दिनों से लगातार बदल रहा है। किसी जिले में तेज धूप तो किसी में घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में तीस से चालीस किलोमीटर की ठंडी हवाएं चलने से ठंड का एहसास होगा। हालांकि कुछ जिलों में 31 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।
नया पश्चिमी विक्षाेभ
इस दौरान प्रदेश ग्रीन जोन में रहेगा, यानी मौसम पूरी तरह अनुकूल रहेगा। लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। उसके बाद 31 जनवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे बारिश होने की संभावना बन रही है।
अभी ठंड का असर रहेगा
बारिश से यूपी के तापमान में कुछ कमी आ सकती है और ठिठुरक फिर से बढ़ सकती है। हालांकि अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अयोध्या में मौसम साफ रह सकता है। वहीं देवरिया, गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह कोहरा छाया रह सकता है। प्रयागराज में मौनी अमावस्या को मौसम साफ रहने का अनुमान है। हल्का कोहरा या धुंध सुबह छा सकती है।
पश्चिमी विक्षाेभ से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे यूपी में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर सहित आसपास के जिलों में धूप निकलने की संभावना है, जिससे दिन का तापमान बढ़ सकता है। पश्चिमी हिस्से से विक्षोभ के गुजरने के बाद अब प्रदेश में उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगी हैं, जिससे मौसम दोबारा करवट लेने वाला है।
इन जिलों में सुबह धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है
लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, बरेली समेत कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज से UCC लागू, हलाला होगा बंद, बहुविवाह पर रोक; जानिए और क्या-क्या बदलेगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।