Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल के मरीजों को मिलेगी राहत, एसएन मेडिकल कॉलेज में सस्ती दरों पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 07:53 AM (IST)

    SN Medical College Agra एसएन मेडिकल कॉलेज में अब एंजियोग्राफी सिर्फ 6 हजार और एंजियोप्लास्टी 75 हजार में होगी। एसएस विंग में चार कार्डियोलॉजिस्ट के साथ ही टेक्नीशियन और स्टाफ तैनात किया गया है। आयुष्मान कार्ड धारकों को एंजियोग्राफी के लिए शुल्क देना होगा लेकिन एंजियोप्लास्टी निःशुल्क होगी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) से 200 करोड़ से बनी एसएस विंग 12 करोड़ की लागत से कैथ लैब स्थापित की गई।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार से (आज) हृदय रोगियों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिलेगी। एसएन की सुपरस्पेशियलिटी (एसएस) विंग में छह हजार रुपये में एंजियोग्राफी और 75000 रुपये में (एक स्टेंट) एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मरीजों को एसएस विंग की ओपीडी में परामर्श दिया जाएगा और एसएस विंग में बने वार्ड में मरीज भर्ती किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) से 200 करोड़ से बनी एसएस विंग 12 करोड़ की लागत से कैथ लैब स्थापित की गई है। एंजियोग्राफी का यूजर चार्ज (शुल्क) केजीएमयू, लखनऊ की तरह 1600 रुपये होगा।

    इसके साथ ही कुछ सर्जिकल सामान भी इस्तेमाल होते हैं, इसके लिए अमृत फार्मेसी से सस्ती दर पर स्टेंट और सर्जिकल सामान उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किया गया है। एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर के लिए यूजर चार्ज 3300 रुपये रखा गया है। 

    आयुष्मान कार्ड धारकों को एंजियोग्राफी का देना होगा शुल्क, एंजियोप्लास्टी निश्शुल्क

    वहीं, आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एंजियोग्राफी निश्शुल्क नहीं होगी, इसके लिए छह हजार रुपये चार्ज देना होगा। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना में एंजियाेग्राफी शामिल नहीं हैँ। ब्लाकेज होने पर एंजियोप्लास्टी की होती है तो वह निश्शुल्क होगा।

    हार्ट सर्जरी और कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी में लगेगा समय

    एसएस विंग में अभी हार्ट सर्जरी की सुविधा नहीं मिल सकेगी। हार्ट सर्जरी शुरू होने में समय लगेगा। कई उपकरण आने हैं, ऐसे में मार्च तक हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो सकेगी। एसएस विंग में पांच माड्यूलटर आपरेशन थिएटर तैयार हो रहे हैं। फरवरी में एसएस विंग में कैंसर, प्लास्टिक, न्यूरोसर्जरी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

    ये हैं चार्ज

    • एंजियोग्राफी - 6000 रुपये तक ( यूजर चार्ज 1600 रुपये, 4400 रुपये का सर्जिकल सामान)
    • एंजियोप्लास्टी -75000 रुपये तक (यूजर चार्ज 3300 रुपये, स्टेंट का चार्ज 40 हजार रुपये, 30000 रुपये अन्य सामान)
    • पेसमेकर - 3300 रुपये यूजर चार्ज ( पेसमेकर की कीमत 80 हजार से दो लाख रुपये तक )
    • वार्ड में बेड का चार्ज -250 रुपये
    • आइसीयू बेड चार्ज -1000 रुपये

    प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सोमवार को कैथ लैब का शुभारंभ करेंगे। एंजियोग्राफी छह हजार और एंजियोप्लास्टी 75000 रुपये में की जाएगी, एक स्टेंट से अधिक लगेगा तो स्टेंट का खर्चा अलग से देना होगा। कॉलेज परिसर स्थित अमृत फार्मेसी से स्टेंट सहित सर्जिकल आइटम खरीदे जाएंगे। चार कार्डियोलाजिस्ट के साथ ही टेक्नीशियन और स्टाफ तैनात किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: एक और पश्चिमी विक्षाेभ से यूपी में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः इश्क का अजब मामला: प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कर सविता बन गई ललित... जयपुर पुलिस मथुरा तलाशने आई तो खुला राज