Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्क का अजब मामला: प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कर सविता बन गई ललित... जयपुर पुलिस मथुरा तलाशने आई तो खुला राज

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 07:50 AM (IST)

    Mathura News दोस्त के प्रति असीम प्रेम में एक लड़की ने लिंग परिवर्तन करा लिया और सविता से ललित बन गया। भरतपुर की सविता और जयपुर की पूजा मथुरा में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। पूजा की तलाश में जयपुर पुलिस शुक्रवार को मथुरा पहुंची तो पूरा मामला सामने आया। जयपुर पुलिस दोनों को साथ ले गई है।

    Hero Image
    Mathura News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण, संवाददाता, मथुरा। Mathura News: यह अपनी दोस्त के प्रति असीम प्रेम ही था कि एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और फिर वह सविता से ललित बन गया। भरतपुर की सविता अपनी दोस्त जयपुर की पूजा के साथ महावन क्षेत्र में पति-पत्नी के रूप में रहने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा की तलाश में जयपुर पुलिस महावन पहुंची तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। पुलिस पूजा को अपने साथ जयपुर ले गई।

    भरतपुर की रहने वाली 31 वर्ष की युवती एसएससी की कोचिंग करने वर्ष 2021 में जयपुर गई थी। वह जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र के समीप रमेश के मकान में रहने लगी। यहां पर युवती की दोस्ती वाहन चलाने वाले रमेश की बेटी हमउम्र से हो गई। दोनों एक साथ रहने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा।

    मथुरा में लिंग परिवर्तन के बाद ललित के रूप में सविता। फोटो सौ. पुलिस विभाग

    लड़की होने के कारण स्वजन को नहीं थी दिक्कत

    दोनों लड़की थीं, इसलिए उनके साथ रहने से स्वजन को भी कोई दिक्कत नहीं थी। जब युवती की कोचिंग पूरी हो गई, तो वह भरतपुर लौट गई। लेकिन दोनों के बीच एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहा। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ा कि सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें भी खा लीं।

    इंदौर में बदलवाया जेंडर

    पूजा के लिए सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर में अपना जेंडर बदलवा दिया और सविता से ललित सिंह बन गया। नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पूजा ने अपने परिवार को इनसकी भनक नहीं लगने दी। पिता ने एक लड़का देख पूजा की शादी तय कर दी। पूजा को मालूम हुआ तो उसने पिता से कहा भरतपुर से बीएड करना है,इसलिए वह भरतपुर जा रही है।

    भरतपुर पहुंची और मोबाइल कर लिया बंद

    दस जनवरी को पूजा भरतपुर आ गई। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया। स्वजन को चिंता हुई तो उन्होंने 14 जनवरी को सांगानेर थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने पूजा का मोबाइल सर्विलांस में लगाया तो उनकी लोकेशन महावन थाना क्षेत्र में मिली। इसके बाद जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को महावन में दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। ललित ने बताया, वह महावन थाना क्षेत्र में एक फार्मेसी कॉलेज में नौकरी करता है।

    दोनों से पूछताछ के बाद जयपुर पुलिस के एसआइ बाबू लाल ने मामले का राजफाश किया। पूजा ललित के साथ रहना चाहती है। जयपुर पुलिस उनको अपने साथ लेकर गई। उपनिरीक्षक बाबू लाल ने बताया, लड़की को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ेंः कश्मीर में भीषण ठंड का कहर जारी, तापमान में गिरावट से बढ़ी मुश्किलें; आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

    ये भी पढ़ेंः Sadhvi Ritambhara: पद्मभूषण से सम्मानित साध्वी ऋतंभरा, 1982 में ली गुरु परमानंद से दीक्षा; 2001 में वात्सल्य ग्राम बनाया

    comedy show banner
    comedy show banner