Move to Jagran APP

Namo Bharat Train: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत व मेट्रो के होंगे 22 स्टेशन, जानें नाम

एनसीआरटीसी गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट की डीपीआर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी है। एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 72.2 किलोमीटर तक एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। भविष्य में 35 स्टेशन तक बढ़ाया जा सकेगा। नमो भारत और मेट्रो में छह बोगी होंगी। फास्ट नमो भारत 114 किलोमीटर प्रतिघंटा और सामान्य नमो भारत 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। मेट्रो की गति 46 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।

By Arpit Tripathi Edited By: Shyamji Tiwari Published: Fri, 05 Apr 2024 08:15 PM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2024 08:15 PM (IST)
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत व मेट्रो के होंगे 22 स्टेशन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए नमो भारत व मेट्रो के अब 22 स्टेशन बनेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने परियोजना की विस्त़ृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) यमुना प्राधिकरण को सौंप दी है।

loksabha election banner

एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 72.2 किलोमीटर तक एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। इसी ट्रैक पर मेट्रो और नमो भारत दोनों दौड़ेगी। प्राधिकरण के मुताबिक, डीपीआर और फिजीबिलिटी रिपोर्ट में 4.58 करोड़ रुपये का खर्च आया है। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल रूट पर फिलहाल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिन्हें भविष्य में 35 स्टेशन तक बढ़ाया जा सकेगा। नमो भारत और मेट्रो में छह बोगी होंगी। इसका निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य 2031 रखा गया है।

पहले चरण में 18 स्टेशन बनेंगे

पहले चरण में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-6 तक 39.39 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस पर 18 स्टेशन बनेंगे, जिनमें से सात नमो भारत और 11 मेट्रो के होंगे। यह पूरा एलिवेटेड ट्रैक होगा। फास्ट नमो भारत 114 किलोमीटर प्रतिघंटा और सामान्य नमो भारत 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। मेट्रो की गति 46 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। प्रथम चरण का निर्माण 13055.10 करोड़ रुपये में होगा।

दूसरे चरण में सिर्फ चार नमो भारत के स्टेशन बनेंगे

दूसरे चरण में ईकोटेक-6 से एयरपोर्ट तक नमो भारत के सिर्फ चार स्टेशन बनेंगे। इसकी लंबाई 32.90 किलोमीटर होगी और निर्माण पर 6988.50 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

सेक्टर-21 में फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक 14.6 किमी का अलग ट्रैक तैयार कर लाइट रेल ट्रांसजिट (एलआरटी) चलाई जाएगी। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट के लिए भी नमो भारत चलाई जाएगी। नमो भारत का मुख्य जंक्शन सराय काले खां है। सराय काले खां सिद्धार्थ विहार से जुड़ा है।

नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में लगेगा इतना समय

स्थान तेज गति सामान्य गति
सराय कालेखां 56 मिनट 69 मिनट
दिल्ली ऐरोसिटी 66 मिनट 79 मिनट
गाजियाबाद 37 मिनट 50 मिनट
मेरठ 72 मिनट 85 मिनट

नमो भारत के यह होंगे स्टेशन

  1. गाजियाबाद साउथ
  2. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4
  3. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2
  4. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-12
  5. मलकपुर
  6. अल्फा-1
  7. ईकोटेक-6
  8. दनकौर
  9. यीडा का सेक्टर-18
  10. यीडा का सेक्टर-21
  11. जेवर एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगी जिले की सभी फैक्ट्री व बाजार

मेट्रो के यह होंगे स्टेशन

  1. सिद्धार्थ विहार (गाजियाबाद)
  2. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16 सी
  3. ईकोटेक-12
  4. ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-3
  5. ग्रेनो वेस्ट-10
  6. नालेज पार्क-5
  7. पुलिस लाइन सूरजपुर
  8. ईकोटेक-2
  9. नालेज पार्क-3
  10. ओमेगा-दो
  11. ईकोटेक-1ई

यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल तक धारा 144 लागू, जानिए किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.