Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mulayam Singh Yadav: यूपी के एक नेता घर सिर्फ 1 गिलास दूध पीने चले आए थे मुलायम सिंह यादव

    By Jagran NewsEdited By: JP Yadav
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 10:18 AM (IST)

    Mulayam Singh Yadav नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव भी मुलायम सिंह यादव के सादे व्यवहार के मुराद हैं। मुलायम सिंह औपचारिकता में विश्वास नहीं रखते थे वह जो दिल में आता तपाक से कह देते थे।

    Hero Image
    स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली / नोएडा, जागरण संवाददाता। Mulayam Singh Yadav : राजनीति में मुलायम सिंह यादव को बेहद सख्त माना जाता था। वह अपने फैसलों से पीछे नहीं हटने वाले नेताओं में गिने जाते थे। बावजूद इसके उनका स्वभाव मुलायम ही था। वह अपने कार्यकर्ताओं की जिद के आगे हमेशा झुक जाते थे। ऐसा कई बार देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर किसी को मुरीद बना लेते थे नेता जी

    समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह से जुड़ी यादें लोग साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मुलायम सिंह यादव को यूं ही लोग अपना राजनीतिक गुरु नहीं मानते हैं। नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव भी मुलायम सिंह के मुराद हैं।

    अचानक जता दी थी घर चलने की इच्छा

    उनसे मुलाकात का किस्सा याद कर राकेश यादव की आंखें नम हो आईं। राकेश के मुताबिक, 28 जनवरी 2009 का दिन था। तब सपा उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल थी। नेताजी दिल्ली आए थे। दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान नेताजी ने मेरे घर पर चलने की इच्छा जताई।

    दिल्ली से घर आकर पिया गर्म दूध

    मुलायम की यह इच्छा सुनकर राकेश यादव भी चौंक गई। उन्होंने तत्काल कहा कि नेता जी अभी घर पर कोई तैयारी नहीं है। नेता जी ने कहा कि घर पर गर्म दूध तो मिलेगा, चलो वहीं पीने चलते हैं। इस दौरान वह दिल्ली से नेता जी काफिले को अपने सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव लेकर आए।

    मोह लेते थे मुलायम सिंह

    राकेश यादव का कहना है कि मुलायम सिंह यादव घर आए। उन्होंने सिर्फ एक गिलास दूध ही पिया और कुछ देर रहकर हम सबके दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बस गए। उनकी सादगी हमेशा याद रहेगी। लोगों को जिस तेजी से मुलायम सिंह यादव अपनाते थे, शायद ही देश की राजनीति में कोई ऐसा नेता होगा। 

    Mulayam Singh Yadav: चंद दिनों में यूपी के 2 दिग्गजों ने दुनिया को कहा अलविदा, राजू-मुलायम में था खास कनेक्शन

    RIP Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव को पसंद थे गढ़मुक्तेश्वर के आम, आया करते थे SP नेता जिया खां के यहां

    RIP Mulayam Singh Yadav: यूपी-बिहार के साथ-साथ हरियाणा में भी मुलायम सिंह यादव की रिश्तेदारी