Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईएसएफ के जवान ने ड्यूटी पर की आत्महत्या, घर के झगड़ों से था तंग, सरकारी रायफल से गले में मारी गोली

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    दादरी में गृह कलेश के चलते सीआईएसएफ जवान ने ड्यूटी पर सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दीपांकर बाहरा नामक जवान एनटीपीसी प्लांट के अंदर तैनात था। पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, दादरी। जारचा कोतवाली  क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के अंदर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने अपनी सरकारी राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, दीपांकर बाहरा 28 मूल निवासी आसाम एनटीपीसी टाउनशिप में परिवार के साथ रहता है। वह सीआईएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात था। वह सोमवार को घर से दोपहर दो बजे की एनटीपीसी प्लांट में ड्यूटी पर गया था।

    यह भी पढ़ें- साहब! दो साल से पीछे पड़ा है पड़ोसी, लड़की ने थाने में सुनाई आपबीती; वजह भी बताई

    बाथरूम में खुद को अंदर से बंद कर लिया

    सोमवार को उसकी प्लांट के रेलवे यार्ड गेट नंबर तीन के पास पर तैनाती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढाई बजे उसने ड्यूटी प्वाइंट के बाथरूम में अपने को अंदर से बंद कर लिया और सरकारी रायफल से गले में सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने इस घटना की जानकारी अधिकारियों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिर पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में चोर आने की खबर से हंगामा, ड्रोन उड़ने की अफवाह से मचा हड़कंप

    सप्ताह भर से चल रहा था विवाद

    कोतवाली प्रभारी जारचा सुमनेश कुमार बताया मृतक सीआईएसएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वह परिवार के साथ एनटीपीसी टाऊनशिप में रहता है। उसके परिवार में पत्नी व एक बच्चा है।

    जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी में पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। सुबह के समय भी खाने को लेकर विवाद हुआ था। अंत में गृह कलेश से तंग आकर उसने सरकारी राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    यह भी पढ़ें- नोएडा डे-केयर मामले में बड़ा एक्शन, फ्लैट मालिक से पूछताछ जारी; दिल दहला देने वाला है Video