Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा डे-केयर मामले में बड़ा एक्शन, फ्लैट मालिक से पूछताछ जारी; दिल दहला देने वाला है Video

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:28 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में ब्लिपी डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट और काटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस एओए और फ्लैट मालिक से पूछताछ कर रही है और श्रम विभाग को पत्र लिखा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केंद्र पर संचालिका के साथ तीन सहायक काम करते हैं और संचालिका से दस्तावेज मांगे गए।

    Hero Image
    नोएडा पुलिस ने डे-केयर मामले में केस दर्ज कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के ब्लिपी डे-केयर में 15 माह की बच्ची से मारपीट और काटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एओए और फ्लैट मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। डे-केयर में आरोपी नाबालिग को रखने के मामले में श्रम विभाग को पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सेंटर पर संचालिका के साथ तीन अन्य सहायक भी काम करते हैं। पुलिस ने संचालिका से केंद्र के संचालन संबंधी दस्तावेज मांगे हैं। थाना पुलिस ने दिल्ली में रहने वाली संचालिका को बुलाया है। उससे भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

    [13:31, 11/08/2025] Rajesh JNM:

    यह है मामला 

    पारस टिएरा सोसायटी में रहने वाली 15 माह की बच्ची की मां मोनिका देवी बेटी की ब्लिपी डे-केयर में देखभाल कराती हैं। चार अगस्त को डे-केयर से लौटने पर बेटी के कपड़े बदलने के दौरान दोनों जांघों पर गोल घेरे के निशान दिखे थे। चिकित्सक को दिखाने पर घेरे को दांत से काटा जाना बताया था।

    पीड़ित मां ने डे-केयर प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उन्होंने तकनीकी खराबी का बहाना बनाते हुए टरका दिया था। पीड़िता ने सेक्टर-142 थाना पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस के हस्तक्षेप से सात अगस्त को फुटेज मिली थी। इससे मेड बच्ची को थप्पड़ मारते और काटते दिखी थी। 

    घटना की शिकायत नाबालिग मेड और डे-केयर प्रमुख चारु से करने पर दोनों ने अभद्रता की और धमकी दी थी। मोनिका ने मेड और डे-केयर प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।