Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब! दो साल से पीछे पड़ा है पड़ोसी, लड़की ने थाने में सुनाई आपबीती; वजह भी बताई

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:25 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर-126 में एक युवती ने थाने में पड़ोसी के खिलाफ पीछा करने और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शेरा लगातार उसका पीछा करता है और रास्ता रोकता है जिससे वह काफी डर गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    महिला की प्रतीकात्मक तस्वीर। सौजन्य- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-126 क्षेत्र में रहने वाली युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से मनचले के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि आरोपित किराएदार आए दिन रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता है। घटना छह जून की है।

    पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपित को तलाशना शुरू कर दिया है। पीड़िता गांव में ही पिछले दो वर्ष से एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहती है।

    रास्ता रोक कर करता है गलत हरकत...

    उनका आरोप है कि पड़ोस में किराए पर रहने वाला शेरा बाजार आते-जाते पीछा करता है। वह कभी भी रास्ता रोक कर खड़ा हो जाता है। कई बार युवती ने आरोपित को गलत हरकत करने से मना भी किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह जून को भी युवती जरूरी काम से बाहर जा रही थी। तभी आरोपित ने उसका सरकारी ठेके वाले रास्ते पर काफी दूर तक पीछा किया। इससे पीड़िता काफी डर गई। उसने अपने साथ अनहोनी होने की चिंता जाहिर की है।

    पीड़िता के मुताबिक, वह आरोपित के लगातार पीछा करने से काफी डर गई है। अब हिम्मत कर थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंची है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपित पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। उसे तलाश कर रहे हैं। जल्द पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।