नोएडा में चोर आने की खबर से हंगामा, ड्रोन उड़ने की अफवाह से मचा हड़कंप
नोएडा के रबूपुरा कस्बे में चोरों के आने की अफवाह से लक्ष्मीबाई नगर और फूल बिहार मोहल्लों में हड़कंप मच गया। लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने छानबीन की पर चोर नहीं मिले। आजाद नगर में ड्रोन की अफवाह से भी अफरातफरी मची। पुलिस गश्त कर रही है पर चोरों का पता नहीं चल पाया है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

संवाद सहयोगी, रबूपुरा (नोएडा)। कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मीबाई नगर व फूल बिहार में चोर आने की सूचना पर लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन की लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चला।
लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा गया। वहीं कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में बुधवार देर रात ड्रोन की अफवाह उड़ी तो घरों से लोग निकलकर आने लगे। मोहल्ला चाइना कॉलोनी व फूल बिहार में भी देर रात चोरों के आने की अफवाह पर हंगामा मचा रहा।
चोरों के आने की अफवाह फैलने से लोग घरों से बाहर निकल आए । इसी बीच किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन की। लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चला। ज्ञात हो कि कस्बा व कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में रात्रि के समय ड्रोन उड़ने व चोर आने की अफवाह पर ग्रामीण रातों को जाकर पहरा लगा रहे हैं।
अफवाहों के बीच गांव मोहम्मदाबाद खेड़ा से एक किसान की ट्रैक्टर की ट्राली व गांव निलौनी में एक घर से लाखों की नकदी व जेवर चोरी हो चुके हैं। उप निरीक्षक हरेंद्र मलिक ने बताया कि चोर आने व ड्रोन उड़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन चोरों का कही कहीं पता नहीं चला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।