दुनिया मतलबी, मेरे अंग दान कर देना... सुसाइड नोट लिख खुद को गोली से उड़ाया; साइबर कैफे चलाता था अमन
ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को गोली मार ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि न अच्छा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। न अच्छा बेटा बन सका न ही अच्छा भाई, दुनिया मतलबी है... मेरे अंग दान कर देना... यह बातें सुसाइड नोट में लिख कैफे संचालक ने खुद को गोली से उड़ा लिया। घटना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की महामेधा गली स्थित साइबर कैफे की है।
साइबर कैफे चलाता था अमन
पुलिस को प्राथमिक जांच में युवक के कुछ दिन से तनाव में होने की जानकारी मिली है। बिहार के बेगूसराय निवासी अमन भारद्वाज (24) सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के वैद जी फार्म कॉलोनी में मां, छोटे भाई व बहन के साथ रहता था। वह महामेधा गली में किराए की दुकान में साइबर कैफे चलाता था।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात से वह घर नहीं पहुंचा था। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। परिजन ने मंगलवार सुबह कैफे पर पहुंचे तो शटर गिरा था, पर ताले नहीं लगे थे। परिजनों ने शटर उठाया तो अमन का शव खून से लथपथ पड़ा था।
अमन ने कनपटी पर मारी गोली
उधर, कोतवाली प्रभारी एसएसआई जितेंद्र टीम संग पहुंचे। घटनास्थल से अवैध पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमन का शव कुर्सी पर पड़ा था। कनपटी पर गोली लगी थी। खून कुर्सी और फर्श पर बहकर सूख चुका था। ऐसे में सोमवार देर रात आत्महत्या करने की आशंका है।
सुसाइड नोट में नहीं लगाया किसी पर कोई आरोप
साइबर कैफे के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि परिजन रो-रोकर बोल रहे थे कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे अमन घर से निकला था। रात में देरी से घर आने की बात कही थी। एसएसआई ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही आत्महत्या का कारण बताया है। कहा सुसाइड नोट में भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया।
फोरेंसिक जांच के लिए भेजा सुसाइड नोट एसएसआई ने बताया कि जांच में सामने आया कि अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारी गई है। सुसाइड नोट में लिखा है कि न अच्छा भाई बन पाया न बेटा, दुनिया मतलबी है। अपनी जिंदगी से परेशान हो चुका हूं। अवैध पिस्टल भी एक माह पहले खरीदने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। सूत्रों के अनुसार, अवैध पिस्टल के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
चार दिन से बंद रहा था साइबर कैफे
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि साइबर कैफे पिछले चार दिन से बंद था। सोमवार को करीब 10 बजे अमन ने साइबर कैफे खोला था। दुकानदारों का कहना था कि अमन काफी मिलनसार था। अक्सर उन लोगों की दुकानों पर आकर बातचीत भी करता था। लेकिन सोमवार को नहीं आया। चार दिन दुकान बंद रहने को पूछा तो टाल गया। वह गुमशुम था, पारिवारिक कारण होने की सोचकर दुकानदारों ने ज्यादा बात नहीं की।
यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में AAP विधायक बनवा रहे फर्जी दस्तावेज', अनुसूचित जाति को मिलने वाले आरक्षण पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?
प्रेम प्रसंग व अन्य बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग व दुकान को लेकर कर्ज आदि बिंदुओं पर है। अमन अविवाहित था। भाई व बहन उससे छोटे हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना था कि अमन करीब तीन वर्ष से साइबर कैफे चला रहा था। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। पुलिस सोमवार को दुकान पर आने जाने वालों की फुटेज भी खंगाल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।