Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
ग्रेटर नोएडा के पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और स्कूल परिसर को खाली कराकर जांच की। बाद में पता चला कि यह एक फर्जी सूचना थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिली। जैसे ही ई-मेल आया तो स्कूल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
10 मिनट बाद दूसरा मेल आया
इसके बाद आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि, 10 मिनट बाद ही स्कूल प्रबंधन की मेल पर दूसरा ई-मेल आया। जिसमें सूचना फेंक बताई गई।
स्कूल को कराया गया खाली
सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंच गया। स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया और जांच कराई गई।
10:45 पर आया था पहला ई-मेल
कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया था कि 10:45 पर स्कूल के पास स्कूल को बम से उड़ने की धमकी का ई-मेल आया था। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, 10 मिनट बाद ही स्कूल प्रबंधन के मेल पर एक और ई-मेल आया, जिसमें सूचना को फर्जी बताया गया।
पुलिस की जांच में सामने आई बड़ी बात
वहीं, जांच में सामने आया है कि अज्ञात लोगों ने स्कूल को यह मेल भेजा था। ई-मेल किसने किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलने के बाद अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को घर लेकर आ गए हैं।
फर्जी सूचना का पता चलने पर ली राहत की सांस
स्कूल में बम की सूचना फर्जी मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पौने 10 बजे के करीब स्कूल की मेल आईडी पर एक ई-मेल आया था। जिसमें स्कूल में बम रखा होने की सूचना थी।
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: धड़ल्ले से घुस रहे हैं दिल्ली में ट्रक, नहीं किया जा रहा ग्रेप के नियमों का पालन
सूचना मिलते ही पुलिस भी डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते की टीम के साथ पहुंच गई थी। प्रथम दृष्टयता जांच में सामने आया है कि अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल की मेल आईडी पर ई-मेल भेजा था। मेल किसने भेजा पुलिस इसकी जांच कर रही है। सूचना पर कई अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें- Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत, पढ़ें कितने दिनों के लिए रहेंगे बाहर
स्कूल के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार की सुबह एक ई-मेल मिला था, जिसमें स्कूल में बम होने की बात लिखी थी। हालांकि, इसके बाद एक और ई-मेल आया, जिसमें पहली मेल को गलत बताया गया था। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। इस दौरान बच्चों को खुले मैदान में एकत्र किया गया था। जांच के बाद स्कूल में कोई बम न होने की पुष्टि के बाद ही बच्चों को दोबारा कक्षाओं में भेज दिया गया था।
पूर्व में भी मिल चुकी है कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
14 अप्रैल 2023
नोएडा सेक्टर 51 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दो मई 2024
नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के 50 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की ईमेल के जरिये धमकी मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।