Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रेटर नोएडा में फॉर्च्यूनर और 51 लाख दहेज नहीं मिलने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत चार पर केस दर्ज

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 01:57 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला को ससुरालवालों ने पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता निशु के पिता ने शादी में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे, फिर भी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ग्रेटर नोएडा में दहेज उत्पीड़न का मामला। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। फार्च्युनर कार और 51 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज के रूप में नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। प्रताड़ना से मानसिक तनाव में आई महिला का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

    क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर निवासी बाबू राम ने बेटी निशु की शादी छह दिसंबर 2024 को नोएडा के सेक्टर-39 अंतर्गत ग्राम अगाहपुर निवासी सिद्धार्थ के साथ की थी। बाबू राम ने शादी के समय दान दहेज के लिए तय सभी शर्ताें को पूरा करते हुए करीब 1.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

    यह भी पढ़ें- जिम्स में अब भारतीय मरीजों के डेटा से तैयार करेंगे हेल्थ सॉल्यूशन, विकसित किया जा सकेगा AI बेस्ड इलाज

    फिर भी ससुराल पहुंचते ही पति, सास व ससुर समेत अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में फार्च्युनर कार और 51 लाख रुपए की मांग पूरी करने लगे। मायके वालों ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। आरोप है कि इससे नाराज होकर ससुरालवाले निशु को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर घर से निकालने की धमकी देते।

    बेटी को समझाकर कराया शांत 

    परेशान पीड़िता ने पिता को आपबीती बताई तो सामाजिक मान मर्यादा को देखते हुए उन्होंने बेटी को समझा बुझाकर शांत कर दिया। मामला थाने तक पहुंचा, वहां पति आदि ने गलती मानी और समझौता कर लिया। बाद में फिर से प्रताड़ित करने लगे।

    आरोप है कि मार्च में आरोपितों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मांग पूरी नहीं होने पर घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण मानसिक तनाव में आई पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने पति समेत अन्य से जानमाल को खतरे की आशंका जताई है।

    यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: आखिर कहां गए पार्वती और भोलू , 19 की हुई थी मौत; 100 से ज्यादा थे घायल

    प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया आरोपित पति सिद्धार्थ, सास मंजू, ससुर सच्चे सिंह और जेठ तनुज बैसोया के खिलाफ दहेत प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।