Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JE के नाम पर दिल्ली के अलग-अलग पते पर खोलीं छह फर्जी कंपनियां, किया कारोबार, लोगों से बड़े साइबर फ्राड की आशंका

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:05 PM (IST)

    Muzzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में एक जेई के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर छह फर्जी आनलाइन शापिंग कंपनियां खोलने का मामला सामने आया है। दिल्ली में पंजीकृत इन फर्मों का जीएसटी नंबर लेकर कारोबार किया गया। जेई को कॉल आने पर धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    JE के नाम पर दिल्ली के अलग-अलग पते पर खोलीं छह फर्जी कंपनियां

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के जलकल विभाग में तैनात अवर अभियंता (जेई) का पैनकार्ड प्रयोग कर आनलाइन लुटेरों ने छह फर्जी आनलाइन शापिंग कंपनियां खोल दीं। सभी फर्म को दिल्ली के अलग-अलग पते पर खोला गया। इन सभी का प्रोपराइटर (संचालक-स्वामी) जेई को दिखाया गया, जिनका जीएसटी का पंजीकरण लेकर कारोबार किया गया है। इनमें चार कंपनियों को एक सप्ताह पूर्व बंद कर दिया, जबकि विटी इलेक्ट्रानिक समेत दो कंपनियां चल रही हैं। आनलाइन शापिंग के लिए जेई के पास फोन काल आने पर मामले का राजफाश हुआ। इन कंपनियों के माध्यम से लोगों से बड़े साइबर फ्राड की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 सितंबर को फोन पर आई थी एक काल

    गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के गांव बहरामपुर निवासी धर्मवीर सिंह मुजफ्फरनगर में सिंचाई विभाग के नलकूप खंड में जेई हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती अतिरिक्त रूप से नगर पालिका के जलकल-नलकूप विभाग में हैं। जेई ने बताया कि 11 सितंबर को उनके फोन पर एक काल आई थी। काल करने वाले ने उनसे कारोबार करने संबंधी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने आफर ठुकरा दिया।

    काल करने वाले ने फर्म से आनलाइन खरीदारी की इच्छा जताई

    शुक्रवार को उन्हें फिर एक काल आई, जिसमें काल करने वाले ने उनकी फर्म से आनलाइन खरीदारी करने की इच्छा जताई, जबकि भुगतान को कैश आन डिलीवरी करना बताया। यह सुनकर जेई के होश उड़ गए। जेई धर्मवीर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जांच कराई तो राजफाश हुआ। आनलाइन लुटेरों ने उनके पैन कार्ड का प्रयोग कर उनके नाम से चार और एक विटी इलेक्ट्रिक समेत छह फर्जी आनलाइन कंपनियां खोल रखी थीं।

    सभी फर्म का जीएसटी नंबर लेकर कारोबार किया

    इन सभी फर्म का जीएसटी नंबर लेकर कारोबार किया गया। मामले को लेकर जेई ने खालापार थाना की साइबर सेल को शिकायत दी है, जबकि एसएसपी संजय कुमार वर्मा से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। जेई ने बताया कि आशंका है कि आनलाइन शापिंग कराने के नाम पर लोगों से ठगी की गई है। उन्होंने राज्य वस्तु एवं सेवाकर, केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग से भी जांच कराने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग से पहले बागपत में आरोपितों से मिलने आए थे नकाबपोश ! CCTV से रहते थे दूर

    जेई के नाम पर बैंक खाता नहीं मिला

    खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत पर जांच की मांग की गई है। सभी फर्म फिलहाल बंद मिली हैं, जिनमें बैंक खाता और पता जेई का नहीं निकला है। साइबर ठग हैं, जो गुमराह कर जेई को परेशान कर रहे हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- UP News : प्राधिकरण के जेई और मेट 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई