UP News : प्राधिकरण के जेई और मेट 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
Saharanpur News सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता और मेट को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। भवन निर्माण की स्वीकृति के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की गई थी। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद टीम ने जेई और मेट को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) के अवर अभियंता और मेट को 50 हजार रुपये रिश्वत एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। भवन निर्माण को स्वीकृति के नाम पर पीड़ित से एक लाख रुपये की मांग की गई थी। टीम ने जेई और मेट को सदर बाजार थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया।
यह है मामला
चिलकाना रोड स्थित वर्धमान कालोनी निवासी मयंक प्रकाश पांडे ने बताया कि वह अपने 100 गज के प्लाट में मकान बना रहे थे। एक सप्ताह पहले वह मकान के मानचित्र की स्वीकृति के लिए एसडीए में गए थे। वहां मेट वैभव निवासी रघुकृष्ण विहार, हिम्मतनगर से बात हुई तो उसने सेक्टर-सात के जेई रविंद्र कुमार श्रीवास्तव निवासी विजयंत खंड थाना विभूति खंड लखनऊ, हाल निवासी कपिल विहार, पेपर मिल रोड से एसडीए कार्यालय स्थित चैंबर में मुलाकात कराई। जेई ने बिना किसी आपत्ति के मकान निर्माण पूरा कराने के एवज में उससे एक लाख रुपये की मांग की। एक सप्ताह से लगातार जेई दबाव बना रहा था।
एंटी करप्शन इकाई प्रभारी से की शिकायत
शनिवार को जेई और मेट ने उससे 50 हजार रुपये देने को कहा। मयंक ने एंटी करप्शन इकाई प्रभारी जसपाल सिंह से शिकायत की। मयंक ने जेई से बातचीत की आडियो रिकार्डिंग भी दी। एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को मयंक को पाउडर लगे 50 हजार रुपये लेकर एसडीए कार्यालय में भेजा।.
यह भी पढ़ें- Disha Patani: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग से पहले बागपत में आरोपितों से मिलने आए थे नकाबपोश ! CCTV से रहते थे दूर
दोनों को रंगेहाथ दबोचा
जेई रविंद्र और मेट वैभव ने जैसे ही मयंक से 50 हजार रुपये लिए, इसी बीच इंस्पेक्टर साबिर अली के नेतृत्व में पहुंची एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों की मेडिकल जांच कराई और दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।