Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइ लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर मुंबई से युवक ने वायरल किया भड़काऊ वीडियो, यूपी के इस जिले में दर्ज हुआ मुकदमा

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 01:34 PM (IST)

    Muzaffarnagar News एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल कर दिया। जिससे लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने आरोपित नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुढ़ाना निवासी नदीम मुंबई में रहता है और वहीं से उसने यह वीडियो वायरल किया था। पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बरेली में उपद्रव के बाद कुछ लोग सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिशें कर रहे हैं। आइ लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर ऐसी ही कोशिश बुढ़ाना के युवक ने की है, जो मुंबई में रहता है। उसने भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसमें भड़काऊ बातें कही गई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बुढ़ाना कोतवाली पर तैनात उप निरीक्षक नंदकिशोर कौशिक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। उसमें बताया कि गुरुवार को जब वह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए बुढ़ाना में नदी रोड मंदिर पर पहुंचे तो लोग एक वीडियो को देख रहे थे। वीडियो को देखकर लोगों में काफी गुस्सा व रोष बना हुआ था। क्योंकि वीडियो में एक युवक गर्दन कटाने और काटने जैसी बातें कर रहा था। यह वीडियो बुढ़ाना कस्बा के लुहसाना रोड मुहल्ला सफीपुर पट्टी निवासी नदीम पुत्र शमशाद का बताया गया है। स्थानीय लोगों ने वीडियो में उसका चेहरा देख और आवाज सुनकर पहचान की। आरोप है कि नदीम ने भड़काऊ वीडियो प्रसारित कर बुढ़ाना व आसपास का माहौल खराब करने का प्रयास किया है।

    यह भी पढ़ें- सास को बहू की यह आदत नहीं थी पसंद, सबक सिखाने को सड़क पर लुटवा दिए उसके जेवर, पुलिस ने पकड़े लुटेरे तो खुली पोल

    एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपित नदीम के विरुद्ध बुढ़ाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मालूम चला है कि आरोपित नदीम काफी दिन से काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है। मुंबई से ही उसने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। मामले में जांच की जा रही है, आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार भी किया जाएगा।